Royal Enfield की बाइक्स का सेना में खूब इस्तेमाल होता है. यहां तक कि भारत में 26 जनवरी की परेड पर सैनिक जितने भी स्टंट दिखाते हैं वो इसी बाइक पर होते हैं. लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के समय इस कंपनी ने ऐसी बाइक बनाई थी जिसे पैराशूट से लॉन्च किया जा सकता था और इसने ब्रिटिश आर्मी की उस वक्त बहुत मदद की. अब कंपनी बहुत जल्द इस बाइक को मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
125cc की बाइक थी Flying Flea
वर्ष 1939 में जब द्वितीय विश्वयुद्ध शुरू हुआ, तब जर्मनी के पैराटूपर्स से प्रभावित होकर ब्रिटेन के वॉर डिपार्टमेंट ने रॉयल एनफील्ड को ऐसी बाइक बनाने का ऑर्डर दिया जिसे पैराशूट की मदद से दुश्मन देश में उतारा जा सके. Royal Enfield ने इसके लिए अपनी 125cc की बाइक का उपयोग किया.
59 किलो की थी Flying Flea
ये बाइक एक लोहे के फ्रेम से जुड़ी होती थी, जिसमें पीछे पैराशूट लगा होता था. इसकी मदद से बाइक को लैंड कराया जाता था और लोहे का फ्रेम इसे नुकसान होने से बचाता था. इसके हल्के वजन की वजह से इसे पैराशूट से लॉन्च करना आसान होता था. तब ब्रिटिश आर्मी के लिए ऐसी 4,000 बाइक का ऑर्डर दिया गया था. इसी समय बाइक में फोल्डेबल फुटरेस्ट भी लगाए गए. इसका वजह महज 59 किलोग्राम था और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी तक होती थी.
जल्द दोबारा आएगी Flying Flea!
इस बाइक की याद में कंपनी ने 2018 में इसका एक लिमिटेड वर्जन उतारा था. लेकिन अब खबर है कि कंपनी ने इसका पेटेंट दोबारा करवाया है. Royal Enfield की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स ने यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में Flying Flea नाम से एक ट्रेड मार्क रजिस्टर करवाया है. ऐसे में इसके बहुत जल्द दोबारा आने की उम्मीद जगी है.
ये भी पढ़ें: