scorecardresearch
 

लॉन्च हुई Royal Enfield की ये धांसू बाइक, जानदार हैं फीचर्स, लुक भी शानदार

बुलेट (Bullet) बनाने वाली रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने एक नई धांसू बाइक लॉन्च की है. इसके जानदार फीचर्स इसे एक शानदार बाइक बनाते हैं. जानें इसके बारे में...

Advertisement
X
लॉन्च हुई Royal Enfield Scram 411
लॉन्च हुई Royal Enfield Scram 411
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24.3 bhp की पॉवर, 32 Nm का टॉर्क
  • Yezdi Scrambler से होगा मुकाबला

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी नई बाइक Scram 411 लॉन्च कर दी है. इसका लुक कंपनी की Himalayan Adventure से इंस्पायर्ड है, लेकिन ये उससे काफी अलग है.

Advertisement
Himalayan से इंस्पायर्ड है Scram 411
Himalayan से इंस्पायर्ड है Scram 411

Scram 411 की खासियत
हिमालयन एडवेंचर, मुख्य तौर पर अलग-अलग तरह के टेरेन में चलाने के हिसाब से डिजाइन की गई है. यानी कि इस मोटरसाइकिल को एडवेंचर टूरिज्म, लॉन्ग राइड इत्यादि के लिए तैयार किया गया है. जबकि नई Royal Enfield Scram 411 को रोजाना उपयोग के लिहाज से भी तैयार किया गया है. मतलब पॉवर और दम बिल्कुल Himalayan Adventure की तरह, जबकि आराम सामान्य बाइक की तरह.

इतना है Scram 411 का दम
कंपनी की Royal Enfield Scram 411 24.3 bhp की पॉवर और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. ये 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके पहिए हिमालयन से छोटे हैं. हिमालयन में जहां 21 इंच के पहिए आते हैं, वहीं Royal Enfield Scram 411 में फ्रंट व्हील 19 इंच और रीयर व्हील 17 इंच के हैं.

Advertisement
Scram 411 की कीमत 2.03 लाख से शुरू
Scram 411 की कीमत 2.03 लाख से शुरू

वहीं इसका बॉडी पैनल भी बेसिक है. इसकी सीट की डिजाइन काफी कंफर्टेबल है और इसकी हाइट भी 795 mm है. इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम है. इसका वजन 185 किलोग्राम और फ्यूल टैंक 15 लीटर का है.

Scram 411 की कीमत
Royal Enfield Scram 411 की एक्सशोरूम प्राइस 2.03 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप-मॉडल का प्राइस 2.08 लाख रुपये तक जाता है. कंपनी ने इसे 7 कलर White Flame, Silver Spirit, Graphite Red, Graphite Blue, Blazing Black, Graphite Yellow और Skyline Blue में उतारा है.

मार्केट में Royal Enfield Scram 411 का मुख्य मुकाबला Yezdi Scrambler और Honda CB350RS से होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:  

 

Advertisement
Advertisement