scorecardresearch
 

Royal Enfield ने लॉन्च की नई क्रूज़र बाइक Super Meteor 650, जानिए वेरिएंट से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

Royal Enfield ने अपनी नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650 को इससे पहले EICMA मोटर शो और राइडर मैनिया में भी शोकेस किया था. डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आने वाली इस बाइक को बिल्कुल नए फ्रेम पर तैयार किया गया है.

Advertisement
X
Royal Enfield Super Meteor 650
Royal Enfield Super Meteor 650

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित क्रूजर बाइक Super Meteor 650 को लॉन्च कर दिया है. तीन अलग-अलग वेरिएंट में आने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.49 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक को पिछले साल EICMA मोटरसाइकिल शो और राइडर मैनिया में भी पेश किया था, जिसके बाद से ही भारतीय ग्राहक इस बाइक का इंतजार कर रहे थें. ये बाइक तीन कलर वेरिएंट्स में आ रही है. 

Advertisement

इसके एंट्री लेवल (Astral) यानी कि सबसे सस्ता वेरिएंट सिंगल टोन कलर (ब्लैक, ब्लू और ग्रीन) में आता है, जिसकी कीमत 3.49 लाख रुपये है. वहीं मिड-स्पेक्स वेरिएंट (Interstellar) को ग्रे और ग्रीन डुअल टोन कलर में पेश किया गया है जिसकी कीमत 3.64 लाख रुपये तय की गई है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट (Celestial) में कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज को भी शामिल किया है, जैसे कि फ्रंट विंडस्क्रीन, टूअरिंग सीट, पिलन बैकरेस्ट इत्यादि. इस वेरिएंट की कीमत 3.79 लाख रुपये तय की गई है. 

इंजन क्षमता: 

कंपनी ने Super Meteor 650 को नए फ्रेम पर तैयार किया है और इस बाइक में 650 ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 47hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के लिए बड़ा एक्सेसरीज पैकेज भी ऑफर कर रही है, इसके अलावा कस्टमाइजेशन का भी विकल्प मिलता है. इन एक्सेसरीज से आप बाइक को अपने पसंद के मुताबिक बेहतर लुक दे सकते हैं. 

Advertisement

Royal Enfield Super Meteor 650 के वेरिएंट्स और कीमत:

वेरिएंट  कीमत (एक्स-शोरूम)
Astral 3.49 लाख रुपये
Interstellar 3.64 लाख रुपये
Celestial 3.79 लाख रुपये

इस बाइक का कुल वजन 241 किलोग्राम है और इसमें 15.7 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक में 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. ब्रेकिंग के तौर पर इस बाइक के फ्रंट में 320mm का डिस्क और पीछे की तरफ 300mm का यूनिट दिया गया है. डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस बाइक के सीटिंग पोजिशन को बेहतर रखा गया है ताकि लंबी दूरी की राइड को आरामदायक बनाया जा सके. 

सुपर मेट्योर 650 कुल पांच रंग विकल्पों के साथ आ रही है, जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन शामिल है. वहीं इसके टूअरर वर्जन में दो रंगों- सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू का विकल्प मिलता है. टूअरिंग वेरिएंट में बड़ा विंडस्क्रीन, डिलक्स टूअरिंग सीट, पिलन बैकरेस्ट इत्यादि भी मिलता है. कंपनी ने नई सुपर मेट्योर 650 की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है और 1 फरवरी से इस बाइक कह डिलीवरी शुरू करने की योजना है. 


 

Advertisement
Advertisement