scorecardresearch
 

Sarla Shunya Air Taxi: घंटों की दूरी मिनटों में होगी तय! ऑटो एक्सपो में आई देसी एयर टैक्सी 'शून्य', 6 लोग करेंगे सफर

Shunya Flying Air Taxi: एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन (Sarla Aviation) ने ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपने फ्लाइंग एयर टैक्सी शून्य (Sarla Aviation Shunya) को शोकेस किया है. ये एयर टैक्सी 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा में उड़ सकता है.

Advertisement
X
Sarla Aviation unveils prototype Flying air taxi Shunya
Sarla Aviation unveils prototype Flying air taxi Shunya

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) कई मायनों में बेहद ही ख़ास है. इस बार जहां एक से बढ़कर एक कार, बाइक्स और कमर्शियल वाहनों को पेश किया गया. वहीं एविएशन सेक्टर की कंपनियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. बेंगलुरु बेस्ड एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन (Sarla Aviation) ने भी इस एक्सपो में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी शून्य (Sarla Aviation Shunya) को शोकेस किया है.

Advertisement

दरअसल, ये एक eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) वाहन है. जिसका वाहन एयर टैक्सी के तौर पर किया जाएगा. ये एयरटैक्सी सैकड़ों किलोमीटर की दूरी महज कुछ मिनटों में ही तय कर सकेगी. ट्रैफिक जाम से भरे महानगरों के लिए ये एयर टैक्सी बहुत ही उपयोगी साधन के तौर पर देखा जा रहा है. कंपनी अर्बन एयर ट्रांसपोर्टेशन शुरू करने के लिए 2028 तक बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी लॉन्च करने की योजना बना रही है.

Sarla Shunya

Pic Credit: Sarla Aviation

Shunya Air Taxi में क्या है ख़ास:

फिलहाल कंपनी ने शून्य का प्रोटोटाइप पेश किया है और प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुंचते हुए इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कंपनी का कहना है कि, ये एयर टैक्सी 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा में उड़ सकता है. इसे मॉर्डन बैटरी तकनीक के साथ 160 किमी के लिए डिज़ाइन किया गया है और ये 25-30 किमी की यात्रा करने में सक्षम है. इतना ही नहीं इसमें एक साथ 6 यात्री और एक चालक बैठ सकते हैं. ये एयर ट्रैक्सी अधिकतम 680 किलोग्राम भार उठाने में सक्षम है.

Advertisement

सरला एविएशन के को-फाउंडर और सीईओ एड्रियन श्मिट ने कहा, "ट्रैफिक जाम और प्रदूषण जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए, हमारा लक्ष्य भारत की आर्थिक क्षमता को अनलॉक करना है. ताकि हम एक स्वच्छ और ज्यादा कनेक्टेड फ्यूचर का रास्ता बना सकें."

शानदार केबिन:

इस एयर टैक्सी का केबिन एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस होगा. इसे 6-सीटर और 4-सीटर कॉन्फिगरेशन के अलावा कार्गो के तौर पर भी कस्टमाइज किया जा सकेगा. जो न केवल यात्री वाहन के तौर पर इस्तेमाल होगा बल्कि माल वाहक के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. चूंकि ये एक eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) वाहन है तो इसे हवा में उड़ने के लिए किसी बड़े रन-वे की जरूरत नहीं होगी. ये वर्टिकली यानी कि अपनी जगह से ही सीधे हवा में उड़ान भर सकेगा. 

Sarla Aviation

Pic Credit: Sarla Aviation

क्या है कंपनी की योजना:

एक्सेल (Accel) के नेतृत्व में 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग के साथ सरला एविएशन की योजना 2028 तक बेंगलुरु में 30 फ्लाइंग एयर टैक्सियाँ लॉन्च करने का है. जिसका विस्तार मुंबई और दिल्ली तक होगा. छोटी शहरी यात्राओं के लिए डिज़ाइन की गई, इन टैक्सियों का उद्देश्य भारत में एयर मोबिलिटी को बढ़ावा देते हुए ट्रैवेल टाइम को कम करने का है. कंपनी ने कहा कि वह बेंगलुरु में लॉन्च करने के बाद मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे शहरों में अपनी एयर टैक्सी सर्विसेज को शुरू करने की योजना बना रही है.

Advertisement

Sarla Aviation की शुरुआत:

सरला एविएशन की शुरुआत अक्टूबर 2023 में एड्रियन श्मिट, राकेश गांवकर और शिवम चौहान ने की है. इस स्टार्टअप ने हाल ही में सीरीज़ ए फंडिंग में 10 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाए हैं, जिसका नेतृत्व एक्सेल ने किया है और इसमें फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल और जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने भी भाग लिया है.

नाम में छिपा है राज:

कंपनी के नाम के पीछे भी एक ख़ास वजह छिपा हुआ है. कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सरला एविएशन का नाम देश की पहली महिला पायलट सरला ठकराल के नाम पर रखा गया है. जिन्होंने साल 1936 में, सिर्फ़ 21 साल की उम्र में अपना पायलट लाइसेंस हासिल किया था. ये उस दौर की बात है जब एविएशन सेक्टर में ज्यादातर पुरुषों का ही वर्चस्व था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement