त्योहारी सीजन में अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई लग्जरी कार कंपनी फोर्ड की Freestyle गाड़ी बुकिंग पर कई तरह के ऑफर दे रहा है.
क्या हैं ऑफर
एसबीआई के ट्वीटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप SBI के ऐप YONO के जरिए फोर्ड Freestyle गाड़ी की बुकिंग करते हैं तो 8,586 रुपये तक के सामान फ्री मिलेंगे. इसके अलावा गाड़ी खरीदने के लिए ऑटो लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको बैंक 7.50 फीसदी ब्याज दर पर लोन देगा. इस ऑटो लोन की खास बात ये है कि इंस्टेंट अप्रूव होगा और कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी.
Offers that take your purchase a notch higher. Book the all new Ford Freestyle on YONO and get accessories worth Rs. 8,586* for FREE. On availing car loan get interest rate starting at 7.50%*. T&C Apply.#FordFreestyle #DreamCar #YONOSBI #YONO #SBI #StateBankOfIndia pic.twitter.com/loOrMdiPBa
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 20, 2020
क्या हैं शर्तें
हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले SBI YONO डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ऐप पर लॉगिन करें. अगले स्टेप में आपको ऑटोमोबाइल विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको फोर्ड का विकल्प मिलेगा. इसके बाद गाड़ी की बुकिंग कर आप बैंक के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
ये पढ़ें—महिंद्रा-फोर्ड के ज्वाइंट वेंचर को CCI से मंजूरी, 1925 करोड़ का करेंगी निवेश
आपको बता दें कि गाड़ी की सेल, क्वालिटी, फीचर्स सहित अन्य बातों की जिम्मेदारी फोर्ड की होगी. एसबीआई ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इसकी जिम्मेदारी बैंक की नहीं होगी.