क्रिसमस के त्यौहार पर Simple Energy ने अपने ग्राहकों को स्पेशल तरीके से बधाई दी है. कंपनी ने इस खास मौके पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सैंटा क्लॉज लुक भी दिया है.
Simple Energy की बधाई
बेंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy EV) ने क्रिसमस (Christmas) की बधाई देते हुए ट्विटर पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) की सैंटा क्लॉज के लुक वाली तस्वीर तो शेयर की है. साथ ही लिखा है, ‘सैंटा हकीकत हो या ना हो, लेकिन इंडिया का सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हकीकत है.’
Santa isn’t real but India’s longest range electric scooter is!
— Simple Energy (@SimpleEnergyEV) December 25, 2021
Merry Christmas 🎄✨
•
Head over to our website, link in bio ✨
•#christmas2021 #christmas #simpleenergy #simpleone #ev #electricscooter #batterypowered #festivals #rituals #santaclaus pic.twitter.com/5MIiq6eQxJ
सिंगल चार्ज में 240 किमी की रेंज
सिंपल एनर्जी ने Ola Scooter के साथ ही 15 अगस्त 2021 को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि इको मोड पर कंपनी का ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 240 किमी की दूरी तय करता है. कंपनी के इस स्कूटर में 4.8kWh की लीथियम आयन बैटरी है. इसमें एक फिक्स बैटरी होगी और एक पोर्टेबल बैटरी. इसकी फिक्स बैटरी रिजर्व की तरह काम करेगी और पोर्टेबल बैटरी की चार्जिंग खत्म होने के बाद भी 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी.
सिंपल वन की रफ्तार शानदार
इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) सिंपल वन के बारे में कंपनी का दावा है कि ये मात्र 2.95 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा तक है. Simple One घर पर चार्ज करने के लिए Simple Loop चार्जर देगी जो 2.5 घंटे में स्कूटर की फिक्स बैटरी और 75 मिनट में पोर्टेबल बैटरी को पूरा चार्ज इसकी पोर्टेबल बैटरी का वजन करीब 7 किलोग्राम है.
Simple One की एक्स-शोरूम प्राइस 1, 09,999 रुपये है. दोनों ही इस स्कूटर पर राज्यों और FAME-2 सब्सिडी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: