scorecardresearch
 

बहुत डिमांड में है Skoda की ये SUV, जनवरी से हो सकती है महंगी!

Skoda Auto India ने इस साल अपनी नई एसयूवी Skoda Kushaq इंडियन मार्केट में लॉन्च की थी. बाजार में इसकी भारी डिमांड है और अब इसके जनवरी से महंगे होने की संभावना है.

Advertisement
X
 जनवरी से महंगी हो सकती है Skoda Kushaq
जनवरी से महंगी हो सकती है Skoda Kushaq
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं कीमतें
  • बाकी मॉडल्स के दाम बढ़ना भी संभव
  • हो चुकी है 20000 यूनिट की बुकिंग

Skoda Auto India ने इस साल अपनी नई  एसयूवी Skoda Kushaq इंडियन मार्केट में लॉन्च की थी. बाजार में इसकी भारी डिमांड है और अब इसके जनवरी से महंगे होने की संभावना है.

Advertisement

3% तक बढ़ सकते हैं दाम

Skoda Auto ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि कारों की इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने के चलते वह अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है. इसमें कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी Skoda Kushaq भी शामिल है. कंपनी इसके दाम जनवरी से 3% तक बढ़ा सकती है.

इसके अलावा कंपनी इंडियन मार्केट में Rapid, Octavia, Kodiaq, Superb की भी सेल करती है. संभावना है कि कंपनी इनके दामों में भी कुछ बढ़ोत्तरी कर सकती है. वहीं हाल में Skoda ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान Slavia से भी पर्दा उठाया है.

Skoda Kushaq की भारी डिमांड

कंपनी ने इस साल जून में ही अपनी Skoda Kushaq SUV लॉन्च की थी. लॉन्च के छह महीने के भीतर ही कंपनी को इस कार की 20,000 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी हैं.  

Advertisement

फीचरों से लैस है Skoda Kushaq

स्कोडा ऑटो इंडिया ने संस्कृत के ‘कुशक’ शब्द पर अपनी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kushaq रखा था. कंपनी ने इसे MQB A0 आर्किटेक्चर पर डेवलप किया है. Skoda Kushaq फीचरों से लैस गाड़ी है. इसमें 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी, सी-टाइप यूएसबी पोर्ट्स, वायरलैस चार्जिंग पैड, क्रोम फिनिश जैसे प्रीमियम लुक्स दिए गए हैं.  वहीं इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.59 लाख रुपये के बीच है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Nissan Kicks और MG Hector जैसे स्थापित ब्रांड से है. 

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement