scorecardresearch
 

Skoda की इस SUV की भारी डिमांड! 6 महीने में मिली 20,000 बुकिंग

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी ने सिर्फ 6 महीने के भीतर बाजार में धूम मचा दी है. कंपनी ने अपनी India 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत इस एसयूवी को जून में लॉन्च किया था और अब तक इसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं.

Advertisement
X
कुशक का मतलब ‘राजा’ होता है
कुशक का मतलब ‘राजा’ होता है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी के खोले नए स्टोर्स से बढ़ी सेल
  • संस्कृत के ‘कुशक’ शब्द पर है गाड़ी का नाम
  • कुशक की कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी ने सिर्फ 6 महीने के भीतर बाजार में धूम मचा दी है. कंपनी ने अपनी India 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत इस एसयूवी को जून में लॉन्च किया था और अब तक इसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं.

Advertisement

Skoda Kushaq की 20,000 बुकिंग

स्कोडा ऑटो इंडिया ने संस्कृत के ‘कुशक’ शब्द पर अपनी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kushaq रखा था. कंपनी ने इसे MQB A0 आर्किटेक्चर पर डेवलप किया है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग साल की शुरुआत में होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते ये जून 2021 में लॉन्च हुई और तब से अब तक इसकी 20,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं.

नए स्टोर्स ने बढ़ाई सेल

Skoda Kushaq की सेल बढ़ने की एक बड़ी वजह कंपनी का अपने स्टोर्स या शोरूम की संख्या बढ़ाना है. 2020 में कंपनी के देशभर में महज 38 स्टोर थे जो अब 2021 में बढ़कर करीब 70 हो गए हैं. इससे कंपनी को अपनी सेल बढ़ाने में मदद मिली है. अक्टूबर 2021 में कंपनी की सेल पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 116% बढ़ी थीॅ जबकि नवंबर 2021 में ये सेल 108% बढ़ गई.

Advertisement

Skoda Kushaq की टक्कर

कंपनी ने Skoda Kushaq को 1.0 लीटर और 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. वहीं इसमें 3 तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Nissan Kicks और MG Hector जैसे स्थापित ब्रांड से है. इसके बावजूद Skoda Kushaq कम समय में बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में सफल रही है.

फीचर्स से लैस Skoda Kushaq की कीमत

कंपनी की Skoda Kushaq फीचरों से लैस गाड़ी है. इसमें 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी, सी-टाइप यूएसबी पोर्ट्स, वायरलैस चार्जिंग पैड, क्रोम फिनिश जैसे प्रीमियम लुक्स दिए गए हैं.  वहीं इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.59 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement