scorecardresearch
 

Nexon-Brezza को एक साथ टक्कर देने की तैयारी! 6 नवंबर को आ रही है Skoda Kylaq, देखें कैसी है SUV

चेक-रिपब्लिक की कार कंपनी स्कोडा अपनी नई एसयूवी Skoda Kylaq के साथ सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में एंट्री करने जा रही है. इस एसयूवी का ग्लोबल प्रीमियर अगले महीने किया जाएगा. बाजार में इसका मुकाबला Tata Nexon और Maruti Brezza जैसी कारों से है.

Advertisement
X
Skoda Kylaq
Skoda Kylaq

Skoda Kylaq Price and Features: चेक-रिपब्लिक की कार कंपनी स्कोडा इस समय भारतीय बाजार में अपनी दूसरी पारी खेल रही है. अपने इस सेकंड इनिंग में कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है जिसका नतीजा है कि स्कोडा अब देश के सबसे ज्यादा मशहूर सब-फोर मीटर कार सेग्मेंट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. स्कोडा अगले महीने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq को पेश करने वाली है. बाजार में आने के बाद ये कार टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगी. 

Advertisement

स्टायलिश लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ सेफ्टी के लिए जानी जाने वाली स्कोडा ने अपने इस एसयूवी के लिए बड़ी तैयारी की है. इसके नाम को लेकर भी कंपनी ने आम लोगों से सुझाव मांगे थें. जिसके लिए देश भर से 2 लाख से ज्यादा एंट्री मिली थी. इनमें से 'Kylaq' नाम को फाइनल किया गया. कंपनी द्वारा प्रस्तावित नामों में भारत की विरासत से लेकर संप्रभुपता और अखण्डता की झलक देखने को मिली थी. 

Skoda Kylaq

कंपनी का कहना है कि, यह नाम संस्कृत में क्रिस्टल के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द से लिया गया है, जो वाहन के प्राचीन गुणों और प्रेरणा दोनों को दर्शाता है. 'Kylaq' नाम सदियों की राजसी भव्यता, सुंदरता के अद्वितीय प्रमाण की तरह मुश्किल दौर में भी ये दृणता से खड़े रहने वाले 'कैलाश पर्वत' से प्रेरित है.

Advertisement

कैसी है Skoda Kylaq: 

स्कोडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मूल रूप से (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों का बैकबोन है. इसी प्लेटफॉर्म पर कुशाक और स्लॉविया भी तैयार किए गए हैं. हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी के प्रोटोटाइप की एक ड्राइव आयोजित की थी, जिसमें एसयूवी के लुक और डिज़ाइन के साथ ही इसकी तकनीकी जानकारियों को भी सार्वजनिक किया गया था.

हालांकि ये प्रोटोटाइप मॉडल पूरी तरह से कैमोफ्लेज था, यानी इसकी बॉडी को कवर किया गया था. इसलिए बहुत ज्यादा स्पष्ट रूप से ये SUV सामने नहीं आ सकी थी. लेकिन इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स का अंदाजा लगाया जा सका है. इसमें स्प्लिट हेडलैंप, स्क्वॉयर्ड-ऑफ टेल-लाइट्स, बटरफ्लाई फ्रंट ग्रिल दिया जा रहा है.

Skoda Kylaq


एसयूवी की साइज:

साइज की बात करें तो Skoda Kylaq की लंबाई 3,995 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,566 मिमी है, जो इस सेगमेंट में महिंद्रा XUV 3XO के बाद दूसरे नंबर पर है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189 मिमी है. हालांकि ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में ये Tata Nexon से थोड़ा पिछड़ती है. क्योंकि नेक्सन में आपको 208 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

पावर और परफॉर्मेंस: 

Advertisement

Skoda Kylaq को कंपनी केवल एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतार रही है. इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. उम्मीद है कि ये एसयूवी बेहतर माइलेज प्रदान करेगी.

मिलते हैं ये फीचर्स:

हालांकि अभी कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन इसमें सेग्मेंट में पहली बार दिया जाने वाला इलेक्ट्रॉलिक एड्जेस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइव सीट मिलेगा. इसके अलावा वेंटिलेशन फंक्शन दोनों सीटों पर ड्राइव को और भी आरामदायक बनाएंगे. इसका डैशबोर्ड काफी हद तक मौजूदा Kushaq और Slavia से प्रेरित है, जिसमें फ्लोटिंग ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.

Skoda Kylaq

सेफ्टी होगी धांसू: 

Skoda Kylaq को कंपनी ने जिस (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. वो अपने जबरदस्त सेफ्टी के लिए जाना जाता है. कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी में 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं. जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉलिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन, मोटर स्लिप रेगुलेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, पैसेंजर एयरबैग डी-एक्टिवेशन, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Advertisement

चूकिं इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कुशाक और स्लॉविया पहले से ही 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आते हैं. तो उम्मीद है कि ये एसयूवी भी कंपनी के अन्य मॉडलों की तरफ NCAP क्रैश-टेस्ट में बेहतर रेटिंग प्राप्त करने में सक्षम होगी. 

क्या हो सकती है कीमत: 

स्कोडा जिस सेग्मेंट में हाथ आजमाने जा रही है उसमें कम्पटीशन काफी तगड़ी है. इसके अलावा प्रतिद्वंदी मॉडलों की लोकप्रियता, डिमांड और प्राइस भी स्कोडा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन माना जा रहा है कि, कंपनी इसे तकरीबन 8.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस एसयूवी की क्या कीमत तय करती है. बाजार में मौजूद अन्य मॉडलों की बात करें तो टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये, मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये, हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये और किआ सॉनेट की कीमत 8.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

कब होगी लॉन्च: 

Skoda Kylaq को कंपनी आगामी 6 नवंबर को भारत में पेश करेगी. इसके अगले साल यानी 2025 में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. उसी वक्त इसकी कीमतों का भी ऐलान किए जाने की उम्मीद है. या संभव है कि हालिया चलन को देखते हुए नवंबर में इसके बेस मॉडल की कीमतों का ऐलान किया जाए और बाकी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कंपनी अगले साल करे.

Live TV

Advertisement
Advertisement