scorecardresearch
 

Skoda को ग्राहकों से मिला जबर्दस्त रिस्पांस, जून महीने में बना दिया ये रिकॉर्ड

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का India 2.0 प्रोजेक्ट सफल रहा है. कंपनी की कारों को भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) में जोरदार रिस्पांस मिल रहा है. बिक्री के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं.

Advertisement
X
जून में स्कोडा की कारों ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया
जून में स्कोडा की कारों ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली छमाही में कंपनी की 52,698 इकाइयों की बिक्री
  • 2021 की पहली छमाही से 200 फीसदी की वृद्धि

India 2.0 प्रोजेक्ट और नए मॉडलों की पेशकश के साथ स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया को ग्राहकों का जबर्दस्त प्यार मिला है. इसका नतीजा है कि इस साल के पहले छह महीने में कंपनी की कारों की बिक्री बढ़कर 52,698 इकाई पर पहुंच गई. यही नहीं स्कोडा (Skoda) ने जून के महीने में भारत में अब तक सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड (Record) भी बना दिया है. 

Advertisement

समूह की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) की बिक्री में जोरदार उछाल आया है. इसके साथ ही कंपनी ने जून माह के दौरान भारत में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने भारतीय बाजार में जून 2022 में कुल 6,023 कारों की बिक्री की. पिछले साल जून महीने में स्कोडा की 734 इकाइयां बिकी थीं. 

कंपनी ने कहा कि फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने हाल ही में एक दिन में अपनी नई सेडान कार Virtus की 150 इकाइयों की आपूर्ति की है. कंपनी का दावा है कि ऐसा करके उसने 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में जगह बनाई है. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) फॉक्सवैगन समूह के पांच ब्रांड- स्कोडा (Skoda), फॉक्सवैगन (Volkswagen), ऑडी (Audi), पोर्श (Porsche)और लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) का भारतीय बाजार में प्रबंधन करती है.

Advertisement

अपनी इस उपलब्धि को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया कि SAVWIPL ने जनवरी-जून 2022 की अवधि में 52,698 इकाइयों की बिक्री के साथ भारत में अपनी अब तक की सबसे अधिक छमाही बिक्री हासिल की है. इससे पहले वर्ष 2021 की पहली छमाही की तुलना में यह आंकड़ा 200 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.

Skoda Auto Volkswagen India Pvt Ltd के प्रबंध निदेशक पीयूष अरोड़ा ने कहा कि हमारा मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो भारतीय कार बाजार के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें हमारी इंडिया 2.0 कारें ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब साबित हो रही हैं. 


 

Advertisement
Advertisement