scorecardresearch
 

सामने आई Skoda Slavia की ये नई तस्वीर, नवंबर में दिखेगी ‘पहली झलक’

स्कोडा इंडिया बहुत जल्द अपनी नई सेडान Skoda Slavia से पर्दा उठाने जा रही है. लेकिन इससे पहले इसके इंटीरियर से जुड़ी एक स्केच शेयर की गई है और लॉन्च होने से जुड़ी नई जानकारी भी सामने आई है. जानें इसके बारे में...

Advertisement
X
पहले सामने आ चुका है Skoda Slavia का एक्सटीरियर लुक
पहले सामने आ चुका है Skoda Slavia का एक्सटीरियर लुक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Ciaz, Verna, City को देगी टक्कर
  • फरवरी 2022 में होगी कार की लॉन्च
  • जल्द खुल सकती है कार की बुकिंग

स्कोडा इंडिया लगातार इंडियन मार्केट में अपने पोर्टफोलियों को मजबूत बना रही है. एसयूवी सेगमेंट में Skoda Kushaq की सफलता के बाद कंपनी अब सेडान सेगमेंट पर ध्यान लगा रही है और बहुत जल्द अपनी Skoda Slavia से पर्दा उठाने जा रही है.

Advertisement

नवंबर में ही दिखेगी ‘पहली झलक’

लोगों को Skoda Slavia की पहली झलक 18 नवंबर को देखने को मिलेगी. ये एक मिड-साइज सेडान गाड़ी होगी, जो मार्केट में Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna और Honda City को कड़ी टक्कर देगी.

सामने आया इंटीरियर का ‘स्केच’

स्कोडा ऑटो ने मंगलवार को Skoda Slavia के इंटीरियर से जुड़ी एक नई तस्वीर शेयर की है. ये असल में इसका डिजाइन स्केच है जो दिखाता है कि कंपनी ने कार के केबिन को कितना कंफर्ट लुक दिया है.

Skoda Slavia का इंटीरियर लुक
Skoda Slavia का इंटीरियर लुक

इसमें डैशबोर्ड के मिडिल में मेन एसी वेंट्स के ऊपर सेंट्रल डिस्प्ले स्क्रीन, दोनों साइड में सर्कुलर एसी वेंट्स दिखाई दे रहे हैं. वहीं डैशबोर्ड पर मोबाइल और रोड कैम के लिए अलग स्पेस भी दिख रहा है. उम्मीद है कि मोबाइल स्पेस में कंपनी वायरलेस चार्जर का ऑप्शन भी दे सकती है. 

Advertisement

नजर आ चुके हैं एक्सटीरियर के डिजाइन

Skoda Slavia के एक्सटीरियर लुक के डिजाइन कंपनी पहले ही रिवील कर चुकी है. इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ एल-शेप एलईडी डीआरएल भी हैं. Skoda Slavia की लॉन्चिंग फरवरी 2022 तक होने की उम्मीद है. इसकी कीमत भी इसी सेगमेंट की बाकी गाड़ियों के आसपास रह सकती है. कंपनी बहुत जल्द इसकी बुकिंग भी शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement