scorecardresearch
 

सोनालिका ने इस राज्य में किया 200 करोड़ का निवेश, हार्वेस्टर का होगा प्रोडक्शन

ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी सोनालिका ने मंगलवार को बताया कि उसने हिमाचल प्रदेश के अंब में हार्वेस्टर बनाने के लिए एक नए प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के अंब में लगेगा प्रोडक्शन प्लांट
हिमाचल प्रदेश के अंब में लगेगा प्रोडक्शन प्लांट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 एकड़ में फैला है सोनालिका का नया प्लांट
  • इस प्लांट में हार्वेस्टर का होगा प्रोडक्शन
  • पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिक्री करने का रिकॉर्ड

ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी सोनालिका ने मंगलवार को बताया कि उसने हिमाचल प्रदेश के अंब में हार्वेस्टर बनाने के लिए एक नए प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 

Advertisement

कंपनी ने कहा कि अंब में उसका नया प्लांट 29 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बहुस्तरीय सीईडी (कैथोड इलेक्ट्रिक डिपॉजिशन) पेंट प्रक्रिया के जरिए डिजाइन किया गया है, जिसका इस्तेमाल अक्सर कार विनिर्माण प्लांटों में किया जाता है.

सोनालिका समूह के कार्यकारी अधिकारी रमन मित्तल ने बताया, 'हिमाचल प्रदेश के अंब में हमारा नया प्लांट हार्वेस्टर बनाने के लिए विश्व स्तर की तकनीकों के साथ स्थापित किया गया है, जो किसान की उत्पादकता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करता है.' कंपनी ने 25.5 लाख रुपये कीमत वाला एक नया हार्वेस्टर 'सम्राट' भी पेश किया है. 

वहीं वित्तवर्ष 2021-22 की पहली तिमाही कुल 33,219 सोनालिका ट्रैक्टरों की बिक्री हुई. यह कंपनी का अब तक का किसी भी पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिक्री करने का रिकॉर्ड है. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 30.6 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान सोनालिका ने कुल 1,39,526 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 41.6 फीसदी ज्यादा थी. 

 

Advertisement
Advertisement