scorecardresearch
 

Sonalika Tractor ने शुरू किया ये स्पेशल ऐप, ऐसे बढ़ाएगा किसानों की कमाई

ट्रैक्टर कंपनी Sonalika ने किसानों के लिए एक स्पेशल ऐप शुरू किया है. इससे किसानों के बीच नई आधुनिक मशीनरी तक पहुंच का जो अंतर है वो कम होगा और उनकी आय भी बढ़ेगी. जानिए कैसे-

Advertisement
X
Sonalika ने किसानों के लिए शुरू की स्पेशल ऐप
Sonalika ने किसानों के लिए शुरू की स्पेशल ऐप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘कृषि उपकरणों तक किसानों की पहुंच के अंतर को पाटेगी’
  • ‘किसानों को समय पर मिल सकेंगे ट्रैक्टर, अन्य कृषि उपकरण’
  • ‘Sonalika किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में भागीदार’

ट्रैक्टर बनाने वाली भारतीय कंपनी Sonalika Group ने किसानों की कमाई बढ़ाने में मदद करने के लिए एक स्पेशल ऐप शुरू किया है. ये ऐप किसानों के बीच जहां सस्ते दामों पर आधुनिक कृषि उपकरणों की पहुंच के अंतर को कम करेगा. वहीं उनकी आय भी बढ़ाएगा.

Advertisement

Sonalika Agro Solutions से किराये पर मिलेगा ट्रैक्टर
Sonalika ने Sonalika Agro Solutions नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. ये ऐप असल में किराये पर कृषि उपकरण जैसे कि ट्रैक्टर, हार्वेस्टर इत्यादि देने वालों को इसकी जरूरत रखने वाले किसानों से कनेक्ट करेगा. ये ऐप ऐसे लोगों के बीच पुल की तरह काम करेगा और आधुनिक कृषि उपकरणों तक किसानों की पहुंच के अंतर को कम करेगा.

कैसे मिलेगी ऐप से मदद
Sonalika के इस ऐप पर किसान को उसके क्षेत्र में किराये पर ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण देने वालों की विस्तृत जानकारी मिलेगी. किसान अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से अपने लिए किराये पर कृषि से जुड़ी मशीनरी का चुनाव कर सकेंगे. इस ऐप पर खेत की जुताई, फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक के लिए जरूरी सभी तरह के कृषि उपकरण उपलब्ध होंगे.

Advertisement

इतना ही नहीं किसानों की मदद के लिए टेलीफोन पर कस्टमर केयर सुविधा भी मिलेगी. यदि उन्हें जरूरत पड़ती है या रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आती है तो वो फोन करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

ऐसे बढ़ेगी किसानों की आय
Sonalika Group के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल का कहना है कि Sonalika किसानों को समर्पित ब्रांड है. इसलिए भारत सरकार ने उन्हें किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद के लिए चुना है. 

उन्होंने कहा कि इस ऐप से ज्यादा से ज्यादा किसानों तक आधुनिक कृषि मशीनरी की पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को सही समय पर जुताई, बुवाई और कटाई का मौका मिलेगा, जिससे समय पर फसल का उचित दाम उन्हें मिल सकेगा और उनकी आय बढ़ेगी. साथ ही उन्हें उनके खेत के हिसाब से जरूरी मशीनरी मिलेगी. किराये पर मशीनरी देने वालों के एक से ज्यादा विकल्प होने से उनकी मोलभाव की ताकत बढ़ेगी जो अंत में उनकी लागत और श्रम को कम करेगी और इसका भी फायदा उन्हें आय के तौर पर होगा.

इसके अलावा जो किसान पहले से ट्रैक्टर इत्यादि रखते हैं वो अपने उपकरणों को किराये पर देकर अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement