
अगर आप भी 2-व्हीलर चलाते हैं तो सुरक्षा के लिए हेलमेट अनिवार्य है. लेकिन कैसा हो कि एक हेलमेट आपको मौसम के हिसाब से सहूलियत दे, सर्दी में सिर को गर्म रखे और गर्मी में ठंडा, तो अब ऐसा ही एक हेलमेट Steelbird कंपनी ने उतारा है. जानें इसके बारे में...
स्टीलबर्ड का 2 इन 1 हेलमेट
हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने बाजार में SA-2 (2 in 1) सीरीज के हेलमेट उतारे हैं. इस हेलमेट के साथ कंपनी कई डिटैचेबल एसेसरीज देती है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग मौसम में अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.
धो भी सकते हैं ये हेलमेट
हम से कई लोग एक ही हेलमेट को लंबे समय तक उपयोग करते हैं. इससे वो अंदर से गंदा हो जाता है. इस वजह से कुछ लोगों को स्किन प्रॉब्लम और बाल झड़ने की समस्या से जूझना पड़ता है. कंपनी ने इस हेलमेट के इंटीरियर को भी डिटैचेबल बनाया है, इसे जरूरत पड़ने पर धोया भी जा सकता है.
2 इन 1 हेलमेट में मिलेगी ये एसेसरीज
स्टीलबर्ड के एमडी राजीव कपूर का कहना है कि उनके ये 2 in 1 हेलमेट ना सिर्फ सेफ्टी के लिहाज से अच्छे हैं, बल्कि सर्दियों में राइडर्स को ठंडी हवा से भी बचाते हैं.
कंपनी ने इन हेलमेट में नीचे की तरफ एक वाटरप्रूफ नेक पैड दिया है जिसमें जिप भी है. ये ठंडी हवा को अंदर आने से बचाता है. वही इसके इंटीरियर को बारिश और गर्मी के हिसाब से बदला जा सकता है. इसकी कीमत 4,499 रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें: