scorecardresearch
 

Survey: पेट्रोल, डीजल, CNG या इलेक्ट्रिक कार? खरीदारों के बदलने लगे मूड

स्टडी के मुताबिक भारतीय उपभोक्ता क्लाइमेट चेंज, प्रदूषण के स्तर और डीजल वाहनों के उत्सर्जन को लेकर परेशान थे, जो दिखाता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में लोगों की दिलचस्पी 'कम ईंधन लागत, पर्यावरण जागरुकता और बेहतर ड्राइविंग अनुभव' के कारण है.

Advertisement
X
इलेक्ट्रिक कारों पर लोगों का फोकस
इलेक्ट्रिक कारों पर लोगों का फोकस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महंगे पेट्रोल की वजह से कार चालक परेशान
  • हाइब्रिड कारों को अपनाने के पीछे जलवायु परिवर्तन भी

भारत में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक (Electric) और हाइब्रिड (Hybrid) वाहनों की मांग बढ़ सकती है. डेलॉयड (Deloitte Survey) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कार खरीदारों पेट्रोल-डीजल कारों का विकल्प तलाश रहे हैं.

Advertisement

बढ़ती महंगाई (Inflation) में कार चलाना काफी महंगा हो गया है. बीते कुछ सालों में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में जिस तरह से तेजी आई है, इससे लोगों की जेब और घर का बजट दोनों बिगड़ गया है. यही वजह है कि लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल या सीएनजी कारों (CNG Cars) को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

डेलॉयड के एक सर्वे के मुताबिक 40% से ज्यादा भारतीय कार खरीदार पेट्रोल और डीजल के विकल्प की तलाश कर रहे हैं. सर्वे में पाया गया कि 5 में से 2 कार खरीदार अपने अगले वाहन के लिए पेट्रोल और डीजल के अलावा अन्य विकल्पों के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन वे इसके लिए एक बड़ा प्रीमियम देने को तैयार नहीं हैं. 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खोज तेज 

सर्वे में सामने आया कि लोग हाइब्रिड और सीएनजी जैसे विकल्पों को पसंद करते हैं. सर्वे में शामिल लगभग 1000 भारतीयों में से लगभग 5% इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदने पर विचार कर रहे हैं, जो एक साल पहले से 4% से अधिक है. इसके अलावा कार खरीदारों के ऑल-इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को अपनाने के पीछे जलवायु परिवर्तन के बारे में उनकी चिंता भी एक बड़ा कारण है. दिल्ली जैसे शहर दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों में आते हैं. 

Advertisement

स्टडी के मुताबिक भारतीय उपभोक्ता क्लाइमेट चेंज, प्रदूषण के स्तर और डीजल वाहनों के उत्सर्जन को लेकर परेशान थे, जो दिखाता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में लोगों की दिलचस्पी 'कम ईंधन लागत, पर्यावरण जागरुकता, और बेहतर ड्राइविंग अनुभव' के कारण है. वहीं अब देश की राजधानी दिल्ली में कार खरीदारों को पुरानी पेट्रोल और डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कनवर्ट करने का विकल्प मिलने जा रहा है. 

महंगे पेट्रोल-डीजल से लोग परेशान

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने पेट्रोल-डीजल व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने वाले सेंटर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. 

पुराने पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों की इलेक्ट्रिक किट रेट्रो-फिटिंग केवल सरकार के मान्यता प्राप्त सेंटर्स पर की जाएगी. पेट्रोल और डीजल कारों को इलेक्ट्रिक कारों में बदलने के लिए 10 इलेक्ट्रिक किट निर्माताओं को पैनल में शामिल किया गया है. एक कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने का खर्च करीब 4 लाख रुपये होगा. 

अभी तक लोगों के पास पुरानी कारों को दूसरे राज्य में या स्क्रैप में बेच देने का विकल्प ही मौजूद है. साथ ही फिलहाल एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना महंगा सौदा है और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सस्ती कारों के विकल्प भी बेहद कम हैं. ऐसे में पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलकर चलाना ज्यादा फायदे का सौदा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement