थोड़ी देर से ही सही लेकिन जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भी इस बात को मान लिया है कि 'Electric' की फ्यूचर है. सुजुकी ने हाल ही में अपने ग्लोबल स्ट्रैटेजी और प्रोडक्ट प्लान को साझा किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किए जाने की बात कही गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्लोबल मार्केट में साल 2024 तक पेश करेगी, वहीं इंडियन मार्केट में पहले इलेक्ट्रिक वाहन को वित्तीय वर्ष-25 तक देखा जा सकेगा.
हालांकि सुजुकी लंबे समय से अपने बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर का परीक्षण कर रही है और कई अलग-अलग मौकों पर इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर Suzuki Access Electric को पेश किया जाएगा. इंडियन मार्केट सहित कई अन्य बाजारों में ये स्कूटर बजट बायर्स के बीच ख़ासा मशहूर है.
अब तक सुजुकी ने अपने आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये स्कूटर बाजार में मौजूद मॉडलों के प्रतिद्वंदी के तौर पर बेहतर रेंज के साथ पेश की जाएगी. इंडियन मार्केट में कंपनी की Suzuki Access बेस्ट सेलिंग स्कूटर है और पूरी उम्मीद है कि ब्रांड इसे ही इलेक्ट्रिक अवतार में यहां के बाजार में पेश करे.
भारत के लिए क्या है प्लान:
सुज़ुकी की एक वैश्विक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, भारत के लिए इसका पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्रोडक्ट "छोटे से मध्यम आकार की मोटरसाइकिल के बराबर होगा जिसका उपयोग दैनिक परिवहन जैसे कि डेली कम्यूट, स्कूल या खरीदारी इत्यादि के लिए किया जाएगा." हालांकि रिलीज़ में मोटरसाइकिल शब्द का उपयोग किया गया है, हम उम्मीद करते हैं कि यह भाषाई अनुवाद के चलते ऐसा है, क्योंकि पहला उत्पाद वास्तव में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. इससे पूर्व भी कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में सुजुकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए जाने की चर्चाएं होती रही हैं.
यूं तो इंडियन मार्केट में छोटी-बड़ी कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण और बिक्री कर रही हैं. लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीदें दिग्गज प्लेयर्स से ही है. हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने Vida ब्रांड के अन्तर्गत पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. कुछ दिनों पहले जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भी इंडियन मार्केट के लिए अपने Activa Electric मॉडल को पेश करने की बात कही थी. अब सुजुकी भी इस रेस में उतर रही है और टू-व्हीलर इंडस्ट्री में ब्रांड का ख़ासा नाम है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी एक किफायती और बेहतर ड्राइविंग रेंज वाले स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक स्पेस में उतरेगी.