जापान की सुजुकी मोटर (Suzuki Motor) ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) और बैटरी के प्रोडक्शन के लिए करीब 150 अरब येन (लगभग 9,600 करोड़ रुपये) के निवेश की योजना बनाई है. जापान की मीडिया ने शनिवार को एक रिपोर्ट में ये बात कही.
किशिदा की यात्रा में होगा ऐलान
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) शनिवार को भारत की यात्रा पर आए. प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार भारत के दौरे पर आए किशिदा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बात की उम्मीद की जा रही है कि अपनी यात्रा के दौरान किशिदा भारत में अगले पांच साल में पांच लाख करोड़ येन के निवेश का ऐलान करेंगे. सुजुकी का इंवेस्टमेंट प्लान किशिदा के ऐलान में शामिल होगा.
इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन के लिए नई लाइन
निक्की की रिपोर्ट के अनुसार, Suzuki ने भारत में नई इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन लाइन शुरू करने का फैसला किया है. कंपनी ने 2025 तक ऑपरेशन्स शुरू करने का लक्ष्य रखा है.
सुजुकी मोटर के प्रवक्ता ने रिपोर्ट्स को कंफर्म करने से इनकार कर दिया है.
पीएम मोदी और किशिदा की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी एवं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की शनिवार को हुई मुलाकात के दौरान इकोनॉमी और कल्चर जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. नई दिल्ली में दोनों नेताओं की यह मुलाकात 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान हुई.
किशिदा के बारे में जानिए
किशिदा ने 4 अक्टूबर 2021 को जापान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. वह जापान के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं. विदेश मंत्री रहते हुए किशिदा चार बार पीएम मोदी से मिल चुके हैं. उन्होंने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की नीति अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी. वे इससे पहले भी भारत का दौरा कर चुके हैं.