scorecardresearch
 

Tata Nexon, Tigor EV ने दिखाया जलवा, 478% बढ़ गई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल!

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में Tata का जलवा दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा है. फरवरी में कंपनी की सभी गाड़ियों की सेल जहां 47% बढ़ी है, वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में 478% की ग्रोथ देखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
Tata की इलेक्ट्रिक गाड़ियों 478% बढ़ गई सेल
Tata की इलेक्ट्रिक गाड़ियों 478% बढ़ गई सेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल, डीजल, सीएनजी की बढ़िया सेल
  • 28 फरवरी तक बिकीं 3 लाख Nexon
  • फरवरी में बेची 73,000 से ज्यादा गाड़ियां

Tata Motors एक के बाद एक अलग-अलग सेगमेंट में अपनी कार उतार रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electrical Vehicle) सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर बनी हुई है और अब फरवरी में इनकी सेल (Tata Motors EV Sales February 2022) 478% बढ़ गई है.

Advertisement

Nexon, Tigor EV का जलवा

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा (Tata Electric Cars) Nexon EV और Tigor EV जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है. फरवरी 2022 में इन दोनों की 2,846 यूनिट बिकी हैं. जबकि पिछले साल कंपनी ने फरवरी में सिर्फ 492 इलेक्ट्रिक कारों की ही सेल की थी. इस तरह उसकी सेल में सालाना 478% की ग्रोथ हुई है. हालांकि पिछले साल कंपनी की मार्केट में सिर्फ एक इलेक्ट्रिक गाड़ी Nexon EV ही थी, जबकि Tigor EV को कंपनी ने अगस्त 2021 में लॉन्च किया था.

फरवरी में बेची 73,000 से ज्यादा गाड़ियां

फरवरी 2022 में टाटा मोटर्स की कुल डोमेस्टिक सेल 73,875 यूनिट रही. ये पिछले साल फरवरी की 58,366 यूनिट से 27% अधिक है. इसमें कंपनी के कमर्शियल और अन्य व्हीकल की सेल भी शामिल है.

पैंसेजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की पेट्रोल, डीजल और सीएनजी गाड़ियों की सेल फरवरी में 37,135 यूनिट रही है. जो फरवरी 2021 में 26,733 यूनिट थी. इस तरह इस सेगमेंट में कंपनी की सेल 39% बढ़ी है. जबकि इलेक्ट्रिक व्हीकल को मिलाकर ओवरऑल पैसेंजर गाड़ियों की सेल 47% बढ़ी है.

Advertisement
Tata का पॉपुलर मॉडल है Nexon
Tata का पॉपुलर मॉडल है Nexon

अब तक बिकीं 3 लाख Nexon

इस महीने टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कामयाबी की एक नई कहानी गढ़ दी है. चिप संकट (Chip Shortage) के बावजूद कंपनी ने पिछले 8 महीने में ही 1 लाख से ज्यादा Nexon बेच डाली. इससे पहले टाटा मोटर्स ने जून-2021 में Nexon की दो लाख यूनिट्स बेचने का आंकड़ा छुआ था. इसी के साथ कंपनी ने बताया कि 28 फरवरी 2022 को Ranjangaon Facility से Nexon की 3 लाख वां यूनिट्स को रॉल आउट किया गया है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement