इस बार Tata Motors कौन-सी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, इसे लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. पहले खबर थी कि कंपनी Altroz EV लॉन्च कर सकती है या Nexon EV के ज्यादा रेंज वाले मॉडल को मार्केट में उतार सकती है. लेकिन अब इसे लेकर नई जानकारी भी सामने आ रही है...
हो सकती है 7-सीटर कार
खबरों के मुताबिक टाटा मोटर्स 29 अप्रैल को इन दोनों से अलग एक बड़ी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. ये एक 7-सीटर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, जो दिखने में Safari या Harrier की तरह हो सकती है. इस तरह की खबरों को अहम इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि कुछ ही दिन पहले टाटा ने अपनी कूपे-डिजाइन की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv से पर्दा उठाया था.
नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
इस कार के पूरी तरह से टाटा के नए डेवलप किए Born Electric स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने का भी अनुमान है. इस कार की खासियत ये होगी कि इसमें SUV और MPV दोनों के बेस्ट फीचर्स को ब्लेंड किया जाएगा. वहीं नया स्केटबोर्ड कार में बैटरी को इंटीरियर और एक्सटीरियर के हिसाब से सही पोजिशन में लगाने पर मदद करेगा.
हाल में टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए अलग से एक कंपनी सेटअप की है. इसका नाम Tata Passenger Electric Mobility Limited रखा गया है. वहीं कंपनी ने हाल में Tata Sliq नाम का ट्रेडमार्क भी लिया है, तो उम्मीद की जा रही है कंपनी इस नाम को कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
Nexon EV के मई में लॉन्च की खबरें
नई 450 किमी तक की रेंज वाली Nexon EV को मई 2022 में लाने की खबरें थी. जबकि Altroz EV को कंपनी ऑटो एक्सपो और जिनेवा ऑटो शो में शोकेस कर चुकी है. इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि 29 अप्रैल को टाटा इन दोनों में से ही किसी कार को लॉन्च कर सकती है. कल सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर कंपनी अपनी नई गाड़ी से पर्दा उठाने जा रही है.
ये भी पढ़ें: