आगर आप कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और भारत की ऑटो दिग्गज टाटा मोटर्स (Tata Motors) के किसी मॉडल को खरीदना चाहते हैं. तो आपके लिए ये खबर झटका देने वाली है. दरअसल, सोमवार 7 नवंबर 2022 से टाटा की कारें खरीदना महंगा हो गया है. कंपनी ने टियागो, हैरियर, नेक्सॉन और सफारी समेत सभी पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. इनमें 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
सोमवार से लागू हुईं नई कीमतें
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था और आज से बढ़े हुए दाम लागू कर दिए गए हैं. इसका मतलब है कि टाटा की कार खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, लागत मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कीमतों में वृद्धि की गई है. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सफारी, हैरियर, अल्ट्रोज, नेक्सन, टियागो और टिगोर जैसी कारें मौजूद हैं.
इस साल चौथी बार बढ़ाए गए दाम
Tata की गाड़ियों के दाम में इस साल की ये पहली बढ़ोतरी नहीं है, बल्कि इससे पहले तीन बार कीमतों में वृद्धि की जा चुकी है. जुलाई 2022 में भी टाटा मोटर्स ने लागत बढ़ने के चलते पैसेंजर गाड़ियों के दाम 0.55 फीसदी तक बढ़ा दिए थे. जबकि, अप्रैल 2022 में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इस साल की शुरुआत के साथ ही टाटा की कारें महंगे होने का सिलसिला शुरू हो गया था. जनवरी 2022 में कंपनी ने अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट की कीमतें 0.9 फीसदी बढ़ा दी थीं.
इतनी महंगी हो गईं टाटा की ये कारें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Motors ने अपनी सबसे सस्ती टिआगो (Tiago) के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत में करीब 6,400 रुपये से 8,800 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के बेस्ट सेलिंग मॉडल का दाम लगभग 15,000 रुपये तक बढ़ गया है. वहीं नेक्सॉन इलेक्ट्रिक (Nexon EV) की कीमतों में करीब 19,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. टाटा मोटर्स की एसयूवी हैरियर (Harrier) को खरीदने के लिए अब 26,000 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं टाटा सफारी (Safari) 27,000 रुपये तक महंगी हो गई है. इसके अलावा दूसरे मॉडल्स और वैरिएंट की कीमतों में भी इजाफा किया गया है.
टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी
अपने ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ाने के ऐलान के बावजूद टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में (Tata Motors Stocks) जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कंपनी के शेयर दोपहल 1 बजे तक 1.22 फीसदी या 5.20 रुपये की तेजी के साथ 430.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. कारोबार की शुरुआत में टाटा के शेयर 433.85 रुपये के स्तर तक पहुंच गए थे.