scorecardresearch
 

Tata New EV Launch: आज और कर लें इंतजार, कल टाटा करेगी बड़ा धमाल

टाटा मोटर्स (Tata Motors) कल कुछ बड़ा धांसू करने जा रही है. कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने वाली है, जिसके बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये Altroz EV हो सकती है.

Advertisement
X
कल लॉन्च हो सकती है Altroz EV! (सांकेतिक फोटो)
कल लॉन्च हो सकती है Altroz EV! (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑटा एक्सपो में दिखा चुकी है झलक
  • 300 KM तक जा सकती है कार

टाटा मोटर्स की Tata Nexon और Tata Tigor के इलेक्ट्रिक कार मॉडल पहले से बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. अब कंपनी शुक्रवार को इस पोर्टफोलियो में एक और कार को शामिल करने जा रही है. उम्मीद है कि ये Altroz EV होगी. जानें क्या-क्या खास हो सकता है इस कार में...

Advertisement

दिखा चुकी है कार की झलक

Tata Motors की Altroz EV का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी 2019 के जिनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show) में इसकी एक झलक दिखा चुकी है, जो प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट कार थी. जबकि 2020 के ऑटो एक्सपो  में भी इस कार को शोकेस किया गया था.

दिखने में ऐसी होगी Altroz EV

दिखने में Tata Altroz EV का लुक बहुत हद तक पेट्रोल वाली अल्ट्रोज की तरह ही होगा. लेकिन इसके एक्सटीरियर पर ब्लू हाइलाइट होंगी. ऐसी ही हाइलाइट कंपनी ने अपनी बाकी की दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर दी है. अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से नई अल्ट्रोज ईवी में थोड़े अलग एलॉय व्हील हो सकते हैं, वहीं इसके इंटीरियर में भी ब्लू थीम दिखेगी.

जाएगी 300KM की दूरी तक

हालांकि अभी 29 अप्रैल को कौन सी गाड़ी लॉन्च होने जा रही है, उसमें क्या खूबियां हो सकती हैं इसकी ऑफिशियल डिटेल्स ज्यादा बाहर नहीं आई हैं. लेकिन अगर ये  Tata Altroz EV होने वाली है तो इसमें भी कंपनी की स्पेशल Ziptron टेक्नोलॉजी होगी. ये कंपनी की बाकी दोनों इलेक्ट्रिक कारों में मौजूद है. ये भी सिंगल चार्ज में 300KM की रेंज दे सकती है.

Advertisement

आ सकती है नई Nexon EV भी

टाटा की एक और इलेक्ट्रिक कार का इंतजार लोगों को बेसब्री से है, और वो है Tata Nexon EV का हाई-रेंज वर्जन. कंपनी इस कार की टेस्टिंग लंबे समय से कर रही है और ये बढ़ी हुई बैटरी पॉवर के साथ आएगी. ऐसे में ये सिंगल चार्ज में 400-450 किमी की रेंज देगी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement