scorecardresearch
 

Tata 6 अप्रैल को करने जा रही है कुछ बड़ा, आ सकती है नई धांसू इलेक्ट्रिक कार

Tata Motors New Car: वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी लगातार नए प्रोडक्ट्स ला रही है. कंपनी ने अब इशारा किया है कि वह छह अप्रैल को कुछ धमाकेदार करने जा रही है.

Advertisement
X
Tata Motors वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी है
Tata Motors वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी ने जारी किया वीडिया
  • Tata की कारों की बिक्री बढ़ी

Tata Motors New Concept EV SUV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) पिछले कुछ समय से लगातार धांसू प्रोडक्ट्स उतार रही है. कंपनी इंडियन मार्केट के हिसाब से नए प्रोडक्ट ला रही है. इसके साथ-ही-साथ पुराने प्रोडक्ट्स को अपग्रेड कर रही है. अब कंपनी ने नए कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल का एक नया टीजर वीडियो रिलीज किया है. इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी कुछ धमाकेदार करने जा रही है. कंपनी छह अप्रैल को इस सस्पेंस पर से पर्दा उठाएगी.

Advertisement

कंपनी ने जारी किया वीडिया
वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी ने नया टीजर जारी किया है. इस टीजर में नए ईवी कॉन्सेप्ट के बारे में कहा गया है. हालांकि, इसमें कुछ भी क्लियर तौर पर नहीं बताया गया है. हालांकि, इतना जरूर बताया गया है कि कंपनी नई कॉन्सेप्ट Electric SUV लाने जा रही है. अब इससे ये तो क्लियर हो गया है कि कंपनी इस वक्त Altroz EV लॉन्च करने नहीं जा रही है.

हालांकि, Punch EV, Nexon EV के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन और यहां तक कि Sierra EV की लॉन्चिंग की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है. हालांकि, टीजर कुछ बिल्कुल अलग व्हीकल की ओर इशारा कर रही है.

Tata की कारों की बिक्री बढ़ी

यह नया डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है जब Tata Motors ने सेल के मामले में नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने पिछले साल 19,106 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे. यह भारत में किसी भी कार मेकर के मुकाबले ज्यादा है.  

Advertisement

टीजर में कही गई है ये बात

कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीजर वीडियो में शॉर्प लाइन और फ्रॉन्ट फॉग लाइट का स्ट्रक्चर, सी पीलर के पीछे का हिस्सा दिख रहा है. यह किसी भी वर्तमान वैरिएंट के इलेक्ट्रिक वर्जन के बजाय फ्यूचर की कार नजर आ रही है.

Advertisement
Advertisement