scorecardresearch
 

Tata Motors का बड़ा धमाका, 2025 तक लाएगी 10 नई इलेक्ट्रिक कार

Tata Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी की योजना 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक कार मॉडल लाने की है. इनमें से कुछ मॉडल 2021 में ही आने की संभावना है. जानें कौन से हैं ये मॉडल

Advertisement
X
टाटा मोटर्स की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार Nexon EV
टाटा मोटर्स की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार Nexon EV
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘कुछ EV 2021 में ही लॉन्च करेगी कंपनी’
  • ‘2036 तक JLR बनेगी इलेक्ट्रिक कार कंपनी’
  • ‘Nexon EV की बेच चुकी 4,000 से ज्यादा यूनिट’

Tata Motors तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी कर रही है. अभी कंपनी की Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है और अब कंपनी की प्लानिंग 2025 तक 10 नए ईवी मॉडल लाकर इस सेगमेंट को कैप्चर करने की है. इनमें से कुछ मॉडल 2021 में ही आने की संभावना है

Advertisement

बेची 4,000 Nexon EV
Tata Group के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कंपनी की 76वीं वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में इस साल कंपनी का दखल 2% बढ़ा है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 4,000 Nexon EV बेची हैं. ऐसे में कंपनी अब इस सेगमेंट में बड़ा प्लेयर बनने की तैयारी कर रही है.

लाएगी 10 नए बैटरी EV
एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि 2025 तक कंपनी 10 नए बैटरी इलेक्ट्रिकल व्हीकल लाएगी. इतना ही नहीं एक ग्रुप के तौर पर टाटा समूह देशभर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने पर भी सक्रिता से निवेश करेगा. वहीं बैटरी की सुचारू सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए टाटा समूह यूरोप और भारत दोनों जगह बैटरी एवं सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की संभावनाएं तलाश रहा है.

कंपनी के चेयरमैन का कहना है, ‘इस बात को लेकर हमारा विचार एकदम स्पष्ट है कि सस्टेनबल मोबिलिटी के लिए इस बदलाव का सही वक्त आ गया है. टाटा समूह इस दिशा में आगे बढ़कर काम करेगा और इसके लिए अपना साइज और स्पीड भी बढ़ाएगा.’

Advertisement

अभी हैं ये मॉडल
Tata Motors अभी Nexon EV और Tigor EV बनाती है. कंपनी की प्लानिंग अपने Altroz और Tiago मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च करने की है. इसके अलावा कंपनी Tata Sierra जैसी पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट भी पेश कर चुकी है. वहीं कंपनी ने अपनी लक्जरी कार यूनिट जगुआर एंड लैंड रोवर (JLR) को 2036 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार कंपनी में बदलने का लक्ष्य भी तय किया है. 

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement