घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Tata Passenger Electric Mobility Limited) 29 अप्रैल को नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है, "एक नई Serenity एक्सप्लोर कीजिए? 29 अप्रैल, 2022 को ..."
आ सकता है Altroz का इलेक्ट्रिक अवतार
कंपनी ने नई लॉन्चिंग के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी हैचबैक कार Altroz का इलेक्ट्रिक अवतार या Nexon EV का लॉन्ग-रेंज वर्जन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने सक्सेसफुल EV Nexon को अधिक कैपिसिटी की बैटरी के साथ उतार सकती है. नई लॉन्चिंग महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी ने अगले पांच साल में करीब 10 नई EV लॉन्च करने की योजना बनाई है.
Altroz EV को लेकर लग रहे कयास
Tata Motors की Altroz EV का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. 2019 के जिनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show) में कंपनी ने प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई थी.
आगामी Altroz EV के प्रोडक्शन वर्जन में भी वही सारे फीचर्स मौजूद रहने की संभावना है जो अभी मार्केट में मौजूद मॉडल में हैं. हालांकि, इस एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लू हाइलाइट्स रह सकते हैं. इससे वाहन के EV होने का पता चल जाएगा. Altroz EV में नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील हो सकते हैं.
दूसरी ओर, Altroz EV के अन्य स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी और खुलासा नहीं हो पाया है क्योंकि कंपनी ने बैटरी और इंजन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
लंबे रेंज वाली Tata Nexon EV
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने Nexon EV SUV के लॉन्ग-रेंज वर्जन को बाजार में उतार सकती है. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक बार चार्ज करने पर करीब 400-450 किलोमीटर चलने वाली कार लॉन्च कर सकती है.