scorecardresearch
 

SUV बाजार में Tata Motors का 'पंच', यहां देख‍िए नई एसयूवी की झलक

Tata Punch Micro SUV HBX: टाटा मोटर्स ने अपने आने वाले माइक्रो एसयूवी की सोमवार को झलक पेश की. इस एसयूवी का नाम Tata Punch रखा गया है. यह टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है और कई अनूठे फीचर से लैस है.   

Advertisement
X
टाटा मोटर्स ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी Punch की झलक पेश की (फोटो :tatamotors)
टाटा मोटर्स ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी Punch की झलक पेश की (फोटो :tatamotors)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Tata Motors की नई SUV
  • Tata Punch जल्द लॉन्च होगी

Tata Motors Micro SUV Tata Punch HBX: टाटा मोटर्स ने अपनी चर्चित माइक्रो एसयूवी HBX से पर्दा हटा दिया है. टाटा ने सोमवार को इसकी झलक पेश की. इस एसयूवी का नाम Tata Punch रखा गया है. यह टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है और यह कई अनूठे फीचर से लैस है.   

Advertisement

कंपनी इस माइक्रो एसयूवी Tata Punch को जल्द लॉन्च भी करेगी. टाटा मोटर्स का दावा है कि यह माइक्रो एसयूवी हर वर्ग को पसंद आएगी. गौरतलब है कि यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है. कंपनी ने 21 अगस्त 2021 को अपने सोशल मीडिया पेज के जरिये एचबीएक्स का पहला टीजर वीडियो जारी करके इस बात का खुलासा किया, कि वह जल्द ही अपनी इस छोटी एसयूवी को भारत में लॉन्च करने जा रही है.

पिछले साल आया था कॉन्सेप्ट मॉडल

वहीं कंपनी की इस एसयूवी को देश की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. गौरतलब है कि Tata Punch के फीचर्स को लेकर काफी चर्चा है. पिछले साल Tata Punch के कॉन्सेप्ट मॉडल को कंपनी ने ऑटो एक्स्पो में शोकेस किया था.

ये हो सकते हैं शानदार फीचर्स

Advertisement

यह टाटा की पहली एसयूवी होगी जो Agile लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस आर्किटेक्चर (ALFA-ARC) पर आधारित होगी और इसे Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत विकसित किया गया है. यह युवा ग्राहकों को टारगेट करके लाई जा रही है जो शहर में कार और एसयूवी दोनों के फीचर अपनी गाड़ी में चाहते हैं.

टीजर और अनवेल से यह पता चलता है कि Tata Punch में उसी तरह से डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) होंगे, जैसा कि Tata Harrier और Tata Safari मॉडलों में दिए गए हैं. इस डीआएल के नीचे हेडलैम्प क्लस्टर होगा. कंपनी ने संकेत दिया है कि 'एक जगह सबकुछ' होगा यानी इसकी डिजाइन में काफी विविधता होगी. 

Tata Punch के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो देखने में यह काफी मस्कुलर होगा और इसकी टायर और रियर लुक काफी आकर्षक हो सकती है.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसकी कीमत काफी आकर्षक रखेगी और इसका मुकाबला Mahindra KUV 100 तथा Maruti Suzuki इग्निस से हो सकता है. इसका मुकाबला Hyundai की आने वाली माइक्रो एसयूवी Casper से भी हो सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement