scorecardresearch
 

महंगे होंगे Tata के ट्रक और बस भी, इतने बढ़ जाएंगे दाम

Tata Motors अपने बस और ट्रक समेत अन्य कमर्शियल व्हीकल को महंगा करने जा रही है. कंपनी ने इनकी कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
X
महंगे होंगे Tata के बस और ट्रक भी
महंगे होंगे Tata के बस और ट्रक भी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘बढ़ गई है वाहन कंपनियों की लागत’
  • ‘1 अक्टूबर से लागू होंगी बढ़ी कीमत’
  • ‘कारों की कीमत पहले बढ़ा चुकी हैं कंपनी’

देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल कंपनियों में से एक Tata Motors अपने बस और ट्रक समेत अन्य वाणिज्यिक वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है. कंपनी 1 अक्टूबर से इनके दामों में बढ़ोत्तरी करेगी.

Advertisement

महंगे होंगे Tata के कमर्शियल व्हीकल

Tata Motors ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वह 1 अक्टूबर से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में 2% तक की बढ़ोत्तरी करेगा. ये बढ़ोत्तरी वाहन के मॉडल और वैरिएंट के आधार पर लागू होगी. Tata Motors देश में बस और ट्रक बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. 

इसलिए बढ़ा रही है कीमत

Tata Motors का कहना है कि स्टील और कीमती धातुओं जैसे कच्चे माल की लागत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसके चलते कंपनी ने इस बढ़ती लागत के कुछ हिस्से को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. 

बढ़ा चुकी है कार की कीमतें

Tata Motors की पैसेंजर व्हीकल डिवीजन ने पिछले महीने कारों की प्राइस बढ़ाने की घोषणा की थी. कंपनी ने 1 सितंबर से अपनी कारों का दाम बढ़ाया है. Tata Motors ने हाल में अपनी एसयूवी Tata Safari का Gold Edition भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका फर्स्ट लुक IPL 2021 में शोकेस किया है.

Advertisement

वहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India भी अपनी कारों के दाम बढ़ा चुकी है. ऑटो कंपनियां इस समय बढ़ी लागत की समस्या से जूझ रही हैं. दुनिया भर में छाए सेमीकंडक्टर (चिप) के संकट ने ऑटो कंपनियों पर बुरा असर डाला है. इस संकट के चलते कंपनियों को अपने उत्पादन को भी कम करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement