scorecardresearch
 

Tata Nexon की बंपर बिक्री, अब नंबर-1 के ताज से केवल दो कदम दूर

टाटा मोटर्स की नेक्सन ना सिर्फ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. बल्कि अब वो देश की टॉप-3 कारों में भी शामिल हो गई है.

Advertisement
X
Tata Nexon देश की नंबर-1 एसयूवी
Tata Nexon देश की नंबर-1 एसयूवी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SUV सेगमेंट की नंबर-1 कार Tata Nexo
  • Maruti WagonR है नंबर-1 पर बरकरार

अप्रैल में Tata Nexon ने मार्केट में अपना लोहा मनवाया. महीनेभर में इसकी इतनी यूनिट बिकीं कि ये ना सिर्फ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, बल्कि देश की Top-3 Cars में से एक रही.

Advertisement

Tata Nexon तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

अप्रैल में टाटा नेक्सन की कुल 13,471 यूनिट बिकी. ये अप्रैल 2021 के मुकाबले 94.16% की ग्रोथ है. पिछले साल कंपनी ने अप्रैल में इसकी महज 6,938 यूनिट सेल की थी. इसी के साथ Tata Nexon अप्रैल में देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई.

SUV सेगमेंट की नंबर-1 कार Tata Nexon

एसयूवी सेगमेंट में टाटा टेक्सन नंबर-1 ( Tata Nexon No.1 SUV in April 2022) रही है. जबकि इसकी सबसे बड़ी राइवल Hyundai Creta ठीक इसके पीछे रही है. Creta अप्रैल में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी और चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसकी कुल 12,651 यूनिट बिकीं. 

Top-10 SUV in India लिस्ट में Maruti Vitara Brezza तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. इसकी 11,764 यूनिट बिकी. ओवरऑल कारों की लिस्ट में ये 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. जबकि Tata की Punch देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. 10,132 यूनिट की बिक्री के साथ ये टॉप-10 कार की लिस्ट में 10वें नंबर पर है.

Advertisement

Maruti WagonR है नंबर-1 पर बरकरार

अप्रैल की Top-10 Best Selling Cars लिस्ट में पहले नंबर पर Maruti WagonR बनी हुई है. इसकी 17,766 यूनिट बिकी हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Maruti Ertiga रही, जिसकी 14,889 यूनिट बिकीं. 

इसके अलावा टॉप-10 कार की लिस्ट Maruti Eeco छठे नंबर,  Baleno सातवें नंबर, Dzire आठवें नंबर और Alto नौवें नंबर पर रही हैं.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement