scorecardresearch
 

TATA का सरप्राइज! चुपके से लॉन्च की ये CNG एसयूवी, जानें कीमत और माइलेज

Tata Nexon CNG को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसके नए रेड डार्क एडिशन (Red Dark Edition) को लॉन्च किया है. इस नए एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से थोड़ा अलग बनाते हैं.

Advertisement
X
Tata Nexon CNG Red Dark Edition
Tata Nexon CNG Red Dark Edition

Tata Nexon CNG Red Dark Edition: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने चुपके से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट किया है. कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Nexon CNG के नए रेड डार्क एडिशन (Red Dark Edition) को लॉन्च किया है. इस नए डार्क एडिशन की शुरुआती कीमत 12.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. यह नया वेरिएंट डुअल-सिलिंडर CNG टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 

Advertisement

नेक्सन सीएनजी रेड डार्क एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं जो इसके एक्सटीरियर में किए गए हैं. इसमें रेड कलर के एक्सेंट, डार्क थीम वाली फिनिश और प्रीमियम इंटीरियर शामिल है. इसके पहियों पर रेड कलर एक्सेंट के साथ बोल्ड कार्बन ब्लैक पेंट फिनिश दिया गया है, जो इस एसयूवी को और भी स्पोर्टी बनाता है.

बता दें कि, पिछले साल सितंबर में कंपनी ने Nexon iCNG को लॉन्च किया था. उस वक्त इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये तय की गई थी. अब कंपनी ने इसके रेड डार्क एडिशन को तीन नए वेरिएंट्स क्रिएटिव प्लस एस, क्रिएटिव प्लस पीएस और फियरलेस प्लस पीएस में पेश किया है. इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है.

Nexon iCNG Red Dark Edition Price: 

वेरिएंट   कीमत (एक्स-शोरूम)
Creative + S 12.7 लाख रुपये
Creative + PS 13.7 लाख रुपये
Fearless + PS 14.5 लाख रुपये

पावर और परफॉर्मेंस:

Advertisement

इंजन की बात करें तो इस एडिशन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 99 बीएचपी की अधिकतम पावर देता है. इसमें डायरेक्ट CNG स्टार्ट तकनीक शामिल है, जो इसे हमारे बाजार में पहला टर्बोचार्ज्ड CNG मॉडल बनाता है. यह स्पेशल एडिशन, स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह, विशेष रूप से 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

Tata Nexon CNG Red Dark Edition

मिलते हैं ये फीचर्स:

केबिन में रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, स्ट्राइकिंग रेड स्टिचिंग और ग्लॉसी पियानो ब्लैक डिटेल्स के साथ रिफाइंड टच देखने को मिलता है. फीचर्स के लिहाज से इसमें 10.2-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, जेबीएल के 6-स्पीकर, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग और एक पैनोरमिक सनरूफ़ मिलता है.

अन्य फीचर्स में इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हिल-होल्ड कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर AC वेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पावर आउटलेट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और एयर प्यूरीफायर शामिल है.

कितना देती है एसयूवी:

Tata Nexon देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है. इसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. जहां तक माइलेज की बात है तो इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 17 किमी प्रतिलीटर, डीजल वेरिएंट 23 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. वहीं CNG वेरिएंट भी लगभग 17 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 
 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement