scorecardresearch
 

इस तारीख को Nexon EV के अपडेटेड वर्जन की लॉन्चिंग, सिंगल चार्ज में चलेगी 450Km

लॉन्ग रेंज नेक्सन ईवी एक बार चार्ज करने पर करीब 450 किलोमीटर तक चल सकेगी. इस कार के साथ कंपनी अधिक पावरफुल 6.6 kW AC चार्जर भी दे सकती है. अभी मौजूद वर्जन एक बार चार्ज करने पर करीब 300 किलोमीटर का रेंज दे पाता है.

Advertisement
X
अपडेटेड वर्जन में रेंज ज्यादा
अपडेटेड वर्जन में रेंज ज्यादा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स का दबदबा
  • इसी महीने Nexon EV के नए वर्जन की लॉन्चिंग

टाटा मोटर्स (Tata Motors) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के भारतीय बाजार (EV Market) में अपने दबदबे को बनाए रखने के सारे प्रयास कर रही है. कंपनी ने पिछले सप्ताह अपनी नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल अविन्या (Concept EV Avinya) को लोगों के सामने पेश किया. अब आने वाले दिनों में कंपनी अपनी सक्सेसफुल एसयूवी Tata Nexon EV का अपडेटेड लॉन्ग रेंज वर्जन लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि लॉन्ग रेंज टाटा नेक्सन (Long Range Tata Nexon EV) ईवी सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएगी.

Advertisement

इतना बढ़ जाएगा Tata Nexon का रेंज

टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह जिस कॉन्सेप्ट ईवी को प्रदर्शित किया, वह कंपनी के न्यू प्योर ईवी थर्ड-जेनरेशन आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. टाटा मोटर्स इस आर्किटेक्चर पर बेस्ड कई ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. उससे पहले कंपनी 11 मई को लॉन्ग रेंज नेक्सन ईवी लॉन्च करने जा रही है. खबरों के अनुसार, लॉन्ग रेंज नेक्सन ईवी एक बार चार्ज करने पर करीब 450 किलोमीटर तक चल सकेगी. इस कार के साथ कंपनी अधिक पावरफुल 6.6 kW AC चार्जर भी दे सकती है. अभी मौजूद वर्जन एक बार चार्ज करने पर करीब 300 किलोमीटर का रेंज दे पाता है.

बड़ा बैटरी पैक, मोटर भी ज्यादा पावरफुल

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा मोटर्स की नई लॉन्ग रेंज नेक्सन ईवी में अपग्रेडेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 40kWh क्षमता का बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है. अपग्रेडेड इलेक्ट्रिक मोटर स्टैंडर्ड नेक्सन ईवी की तुलना में अधिक पावर और टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम होगा. डिजाइन के बारे में कहा जा रहा है कि 2022 नेक्सन ईवी में पुराने मॉडल के डिजाइन को बरकरार रखा जा सकता है. चूंकि बड़े बैटरी पैक और अधिक पावर वाले मोटर के कारण अपडेटेड वर्जन अधिक पावरफुल होगा, कंपनी इस बात को ध्यान में रखते हुए सामने के व्हील्स में भी स्पोर्ट डिस्क ब्रेक दे सकती है.

Advertisement

इन मिड-साइज एसयूवी से होगी टक्कर

लॉन्ग रेंज टाटा नेक्सन ईवी में जिस तरह के फीचर्स का अनुमान लगाया जा रहा है, अगर वे सही साबित हुए तो यह अपडेटेड वर्जन बाजार में MG ZS EV, Hyundai Kona, Hyundai Creta और KIA Seltos जैसी मिड-साइज एसयूवी को कड़ी टक्कर दे सकता है. खबरों के अनुसार, नेक्सन का अपडेटेड वर्जन पुराने मॉडल की तरह X1 प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड होगा.

वर्चस्व के लिए टाटा मोटर्स की ये है तैयारी

अभी भारत में सालाना करीब 30 लाख गाड़ियों की बिक्री होती है. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल का हिस्सा अभी महज 1 फीसदी के आस-पास है. हालांकि इस उभरते सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एकतरफा वर्चस्व है. भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में अकेले टाटा मोटर्स की 90 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. अपडेटेड वर्जन आने के बाद इसकी डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी संभावित मांग को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ा रही है. कंपनी FY23 में ईवी प्रोडक्शन की क्षमता को 80 हजार यूनिट से ज्यादा करने की तैयारी कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement