इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में टाटा मोटर्स एक और तहलका मचाने जा रही है. कंपनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी में नया बैटरी पैक लेकर आने वाली है, जिसके बाद वह सिंगल चार्ज में 400 km तक जाएगी.
Nexon EV में होंगे कई अपडेट
टाटा मोटर्स अपनी Nexon EV में कई अहम बदलाव करने जा रही है. सबसे बड़ा बदलाव ये है कि अब इसमें 40kWh बैटरी मिलेगी. इससे इसकी रेंज जो अभी करीब 300km के करीब है, वो 100km और बढ़ जाएगी. इसके फेसलिफ्ट वर्जन में ये सिंगल चार्ज में 400km तक जा सकती है.
हालांकि बैटरी साइज बढ़ने से इसके वजन में करीब 100 किलोग्राम का इजाफा हो सकता है. वहीं इसका बूट स्पेस भी कम होने की संभावना है. इसके अलावा इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को लेकर भी थोड़े बहुत अपडेट देखने को मिल सकते हैं.
ईवी मार्केट पर Nexon EV का कब्ज़ा
Tata Motors की Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है. ईवी सेगमेंट में इस गाड़ी की करीब 60% हिस्सेदारी है. वहीं अपने एक और मॉडल Tata Tigor EV के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को लीड करती है.
लॉन्च होगी Altroz EV भी
टाटा मोटर्स इस साल अपनी एक और गाड़ी Altroz का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने जा रही है. इसके सिंगल चार्ज में 250KM की रेंज देने की उम्मीद है. इसमें कंपनी की जानी-पहचानी Ziptron टेक्नोलॉजी होगी.
ये भी पढ़ें: