Tata Motors फेस्टिव सीजन से पहले मिनी-एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार Tata Punch लॉन्च करने जा रहा है. अगले हफ्ते 4 अक्टूबर को इसकी लॉन्च से ठीक पहले इसकी कई जानकारियां लीक हो गई हैं.
साइज में इतनी बड़ी होगी Tata Punch
जब से Tata Motors ने अपनी इस मिनी-एसयूवी लॉन्च करने की बात की है. तभी से इसके साइज को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. ‘लीक’ हुई जानकारियों के मुताबिक Tata Punch की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1822mm, और ऊंचाई 1635mm होगी. वहीं इसका व्हीलबेस 2450mm का हो सकता है. वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187mm होने की उम्मीद है.
दिखने में Tata Harrier जैसी
जहां तक Tata Punch के लुक की बात है तो ये काफी हद तक Tata Harrier के जैसी दिखती है. स्पिलिट हेडलैंप, और ट्राई-एरो ग्रिल इसके एक्सटीरियर को शानदार टच देते हैं. उम्मीद है कि Tata Punch में डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी आएंगे.
Tata Punch का दमदार इंजन
Tata Punch में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होने की संभावना है. ये 5-स्पीड मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आ सकती है. इसके अलावा इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इंफोटेनमेंट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर्स भी दिए गए हैं.
Tata Punch का कॉम्पिटिशन
लॉन्चिंग के बाद Tata Punch का मार्केट में सीधी कॉम्पिटिशन Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai की आने वाली Casper के साथ-साथ Citroen C3 से होने की उम्मीद है.
Tata Punch की प्री-बुकिंग
इसकी प्राइस रेंज 5 लाख से 11 लाख रुपये के बीच रह सकती है. कंपनी ने अभी ऑफिशियली इसकी बुकिंग शुरू नहीं की है. लेकिन मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में कई डीलर्स पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू होने की खबरें हैं. खबरों के मुताबिक कंपनी के कुछ डीलर्स ने 11,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.
www.indiatoday.in से इनपुट के साथ
ये भी पढ़ें: