scorecardresearch
 

Tata Punch की बंपर बुकिंग, कंपनी ने कहा- इलेक्ट्रिक पंच भी पर चल रहा है काम!

टाटा मोटर्स ने टाटा पंच इलेक्ट्रिक को लेकर भी साफ संकेत दे दिए हैं. टाटा पंच को कंपनी पेट्रोल इंजन के बाद इलेक्ट्रिक मोटर के साथ भी लाने पर विचार कर रही है. टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है.

Advertisement
X
Tata Punch Electric
Tata Punch Electric
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Tata Punch EV अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में
  • टाटा पंच EV में जिपट्रान तकनीक देने की संभावना

टाटा पंच (Tata Punch) ने 18 अक्टूबर को भारतीय बाजार में कदम रख दिया है. इसकी प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर से ही ओपन है. लॉन्चिंग के मौके पर जब  बुकिंग के आंकड़ों को लेकर सवाल किया गया तो कंपनी ने कहा कि पॉलिसी के तहत अभी हम आंकड़े सार्वजनिक नहीं कर सकते. लेकिन बुकिंग उम्मीद से ज्यादा मिली है. कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि टाटा की जितनी कारें अभी मार्केट में है, उसकी लॉन्चिंग से तुलना करें तो सबसे बेहतर बुकिंग टाटा पंच की आई है. 

Advertisement

यही नहीं, टाटा मोटर्स ने टाटा पंच इलेक्ट्रिक को लेकर भी साफ संकेत दे दिए हैं. टाटा पंच को कंपनी पेट्रोल इंजन के बाद इलेक्ट्रिक मोटर के साथ भी लाने पर विचार कर रही है. टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है. टाटा अपने नई मॉडल्स को EV पावरट्रेन को ध्यान में रखकर डिजाइन कर रहा है. 

इलेक्ट्रिक कार के लिए लोग ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार 

अगर Tata Punch EV भारतीय बाजार में आती है तो इसका सीधा मुकाबला KUV इलेक्ट्रिक से होने वाला है. टाटा मोटर्स की मानें तो लोग इलेक्ट्रिक कारों के लिए 25 से 30 फीसदी तक ज्यादा कीमतें भी चुकाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर तेजी से काम कर रही है. Tata Punch को अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो कि पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर को भी रखने की क्षमता रखता है.

Advertisement

टाटा पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी की जिपट्रान तकनीक दी जा सकती है. इसे सीमित बजट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. ग्राहक कम कीमत में छोटी इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि टाटा पंच इलेक्ट्रिक को आने में अभी कुछ और वक्त लगेगा. 

भारतीय बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कार की जरूरत

बता दें, टाटा मोटर्स पहले से अपनी इलेक्ट्रिक रेन्ज को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है और हाल में कंपनी ने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी बाजार में लॉन्च की है. कंपनी टिगोर से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान बना रही है तो इस लिहाज से टाटा पंच एक अच्छा ऑप्शन है. 

गौरतलब है कि टाटा पंच से कंपनी को खासी उम्मीदें हैं. इसकी शुरुआत कीमत 5.49 लाख रुपये है. सेफ्टी के नजरिये से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. Tata Nexon और Tata Altroz के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. 


 

Advertisement
Advertisement