Tata Motors अपनी मिनी एसयूवी से पर्दा उठाने के लिए तैयार है. अगले हफ्ते 4 अक्टूबर को कंपनी इसे रिवील करेगी, तो इसी दिन से इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू होगी.
Tata Punch की बुकिंग
Tata Motors ने ट्वीट करके साफ कर दिया है कि Tata Punch की बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. कंपनी अपनी इस मिनी-एसयूवी को दिवाली के पहले लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. ये कंपनी सबसे छोटी एसयूवी होगी.
Few days to go!
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) September 30, 2021
Are you ready to #PackAPunch?
Stay Tuned with us!#TataPUNCH #TataMotors pic.twitter.com/95YH85r2Jg
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक Tata Punch की बुकिंग महज 21,000 रुपये की टोकन मनी से हो सकेगी. कंपनी की इस गाड़ी की कीमत 5 से 10 लाख रुपये के ब्रैकेट रहने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है.
टक्कर देगी इन गाड़ियों को
Tata Punch मिनी एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger, Nissan Magnite के साथ-साथ जल्द लॉन्च होने जा रही Hyundai Casper को भी तगड़ा कॉम्पटिशन देगी. कंपनी ने अब तक इसके थोड़े बहुत फीचर्स और लुक रिवील किया है. ये दिखने में Harrier जैसी है. वहीं इसके कुछ फीचर्स Nexon से तो कुछ Altroz से भी मिलते हैं.
Tata Punch का दमदार इंजन
Tata Punch में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन हो सकता है. कंपनीइसे मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में उतार सकती है. इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: