टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) के दाम बढ़ा दिए हैं. टाटा ने 19 जनवरी से अपनी कई गाड़ियों की कीमत बढ़ाई है. जानें अब कितने की मिल रही है देश की ये सबसे सुरक्षित और सस्ती एसयूवी...
15,000 तक बढ़े Punch के दाम
आते ही बाजार में छा जाने वाली SUV टाटा पंच की कीमतों में अब 11,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो गई है. इसके बाद Tata Punch के दो सबसे पॉपुलर वैरिएंट Pure और Pure Rhythm के दाम जहां सबसे ज्यादा बढ़े हैं. वहीं बाकी वैरिएंट्स के दाम 11,000 तक बढ़े हैं. इसके बाद Tata Punch की शुरुआती कीमत अब 5.64 लाख रुपये हो गई है. पहले ये 5.49 लाख रुपये थी.
टाटा मोटर्स ने 19 जनवरी से अपनी सभी गाड़ियों के दाम औसतन 0.9% तक बढ़ाए हैं. हालांकि कुछ मॉडल्स के टॉप वैरिएंट के दाम में 10,000 रुपये तक की कमी भी की है. वहीं जिन लोगों ने 18 जनवरी 2021 से पहले अपनी गाड़ी बुक कराई है, उन्हें इन बढ़ी हुई कीमतों से राहत मिलेगी.
Tata Punch का परफॉर्मेंस
टाटा पंच नई पीढ़ी के 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन के साथ आती है. ये 86hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन उपलब्ध हैं. Tata Punch नेक्सॉन के बाद टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. कम कीमत में एसयूवी का कंफर्ट और ड्राइविंग अनुभव देने की वजह से इसने मार्केट में बढ़त बनाई है.
सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग
Tata Motors अपनी कारों में सेफ्टी का विशेष ध्यान रखती है. उसके कई मॉडल को गाड़ियों की वैश्विक सेफ्टी रेटिंग एजेंसी GNCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. जिसमें Tata Nexon और Tata Altroz शामिल है. कंपनी की इस छोटी एसयूवी Tata Punch को भी Global NCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
ये है Tata Punch नई प्राइस लिस्ट
टाटा पंच के अलग-अलग वैरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस...
मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ
Pure - 5,64,900 रुपये
Pure Rhythm - 5,99,900 रुपये
Adventure - 6,49,900 रुपये
Adventure Rhythm - 6,84,900 रुपये
Accomplish - 7,39,900 रुपये
Accomplish Dazzle - 7,84,900 रुपये
Creative - 8,38,900 रुपये
Creative Ira - 8,68,900 रुपये
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ
Adventure - 7,09,900 रुपये
Adventure Rhythm - 7,44,900 रुपये
Accomplish - 7,99,900 रुपये
Accomplish Dazzle - 8,44,900 रुपये
Creative - 8,98,900 रुपये
Creative Ira - 9,28,900 रुपये
ये भी पढ़ें: