Tata Motors बहुत जल्द सीएनजी कार मार्केट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी अगले महीने अपनी दो लोकप्रिय गाड़ी Tiago और Tigor के CNG मॉडल लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी सीएनजी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में Maruti Suzuki और Hyundai Motors का दबदबा है.
चिप संकट की वजह से लॉन्च में देरी
Tata Motors नवंबर 2021 में ही अपनी इन दो कारों के सीएनजी वर्जन को लॉन्च करना चाहती थी, लेकिन वैश्विक स्तर पर जारी चिप या सेमीकंडक्टर संकट (Semiconductor Crisis) के चलते अब इसके जनवरी 2021 में मार्केट में आने की उम्मीद है.
CNG मॉडल में होगी ये खासियत
Tiago CNG और Tigor CNG दोनों कार में टाटा का 1.2 लीटर वाला रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन होने की संभावना है. 3-सिलिंडर वाला ये इंजन 86hp की मैक्स पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि सीएनजी की वजह से इसके पॉवर आउटपुट और टॉर्क जेनरेशन में मामूली कमी आ सकती है. अभी इन दोनों कार के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने की संभावना है.
ख़त्म होगा Maruti, Hyundai का दबदबा?
अभी सीएनजी कार मार्केट में Maruti Suzuki और Hyundai Motors का दबदबा है. दोनों ही कंपनियां अपनी गाड़ियों में कंपनी फिटेड सीएनजी किट देती है. सीएनजी कारों के मामले में सबसे बड़ी रेंज मारुति के पास है. इसमें Alto से लेकर Ertiga तक शामिल हैं. वहीं कंपनी Swift. Dzire और Celerio के सीएनजी मॉडल पर भी काम कर रही है. जबकि Hyundai के Santro और Aura के सीएनजी मॉडल काफी पॉपुलर है.
मार्केट में Tiago CNG का मुकाबला Hyundai Santro और Maruti WagonR से होगा. वहीं Tigor CNG सीधे Hyundai Aura से टकराएगी.
चालू है Tigor CNG, Tiago CNG की बुकिेंग
यूं तो टाटा मोटर्स ने Tigor CNG और Tiago CNG लॉन्च की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन कंपनी के शोरूम पर अनऑफिशियली इन दोनों मॉडल की बुकिंग लंबे वक्त से चल रही है.
ये भी पढ़ें: