scorecardresearch
 

बस कुछ दिन और महंगी होने जा रही है देश की किफायती इलेक्ट्रिक कार! जनवरी से चुकानी होगी इतनी कीमत

टाटा मोटर्स ने बीते अक्टूबर महीने में अपनी नई Tata Tiago EV को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस कार की कीमत 8.49 लाख रुपये तय की थी, जो कि शुरुआती 20,000 यूनिट्स के लिए थी. ये कार दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है जो कि क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं.

Advertisement
X
Tata Tiago Electric
Tata Tiago Electric

Tata Tiago EV Price Hike: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. चापहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में टाटा मोटर्स सबसे आगे है, कंपनी के EV पोर्टफोलियो में नेक्सॉन, टिगोर और टिएगो सहित तीन मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने इसी साल बीते अक्टूबर महीने में बाजार में अपनी नई Tiago Electric को लॉन्च किया था. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी अगले जनवरी महीने से इस कार की कीमत में इजाफा करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत में तकरीबन 3 से 4 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिल सकता है.  

Advertisement

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये तय की गई थी, हालांकि ये कीमत केवल शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए ही थी, लेकिन बाद में कंपनी ने भारी डिमांड के चलते इसे बढ़ाकर 20,000 यूनिट्स कर दिया था. रिपोर्ट्स की माने तो इस कार की कीमत में अगले महीने से 25,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है. 

क्या कहती है कंपनी:

बताया जा रहा है कि, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है. ऐसा नहीं है कि, केवल Tiago EV की ही कीमत में इजाफा किया जा रहा है, इसके अलावा कई अन्य मॉडल है जो महंगे होने जा रहे हैं. इस विषय पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने मीडिया को बताया कि, "बैटरी पैक की कीमतें 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं लेकिन कंपनी ने इसे सीधे ग्राहकों पर डालने से परहेज किया है. कंपनी कीमतों को नियंत्रण में रखने में भी सक्षम है क्योंकि Tata Tiago EV काफी हद तक Tata Tiago ICE संस्करण पर आधारित है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स Tigor EV और बड़े Nexon EV से लिए गए हैं. इससे कार की कीमत को कम से कम रखने में काफी मदद मिलती है." 

Advertisement
Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

यहां यह भी ध्यान देना जरूरी है कि, इलेक्ट्रिक टियागो की मांग काफी अधिक है, जिसमें टियागो ब्रांड को मिलने वाली सभी बुकिंग का लगभग 30 से 35 प्रतिशत शामिल है. यह अनुपात अन्य ईवी की तुलना में भी अधिक है, जैसे कि नेक्सॉन ईवी, जो नेक्सॉन ब्रांड की कुल बिक्री का लगभग 20 से 25 प्रतिशत रिकॉर्ड करता है. टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलियो को तेजी से मजबूत करने में लगा है, और इस समय कंपनी देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बन चुकी है.

कैसी है Tata Tiago EV: 

टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक कुल दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, इसमें एक 19.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और दूसरे विकल्प के तौर पर 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है. जो कि क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं. इस कार का छोटे रेंज मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि हायर रेंज 74bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Tiago EV टाटा मोटर्स के Ziptron हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और 50kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 50kW DC फास्ट चार्जर से कनेक्ट करने पर, Tiago EV की बैटरी केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है. इस कार को दो ऑनबोर्ड चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया गया है, इसका 19.2kWh बैटरी वर्जन में थोड़ा कम पावरफुल 3.3kW का चार्जर दिया गया है. वहीं बड़े पैक के साथ 7.2kW की क्षमता का फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिलता है, जिससे कार की बैटरी महज 3.5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है.
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement