scorecardresearch
 

Tata Tiago EV: जमकर बिक सकती है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, ये 5 चीजें बनाएंगी दमदार!

टाटा टियागो ईवी की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है. अक्टूबर महीने से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी और कंपनी अगले साल जनवरी से इस कार की चाबी ग्राहकों को सौंपेगी. टियागो ईवी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए जान लेते हैं इसके सबसे खास पांच फीचर्स के बारें में...

Advertisement
X
टाटा टियागो ईवी की खासियतें.
टाटा टियागो ईवी की खासियतें.

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपना दबदबा कायम कर लिया है. कंपनी लगातार अपने इलेक्ट्रिक लाइन-अप को अपग्रेड कर रही है. नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी के बाद कंपनी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार सड़कों पर उतारने जा रही है. कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tiago EV) को पेश कर दिया है और इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है. अक्टूबर महीने से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी और कंपनी अगले साल जनवरी से इस कार की चाबी ग्राहकों को सौंपेगी. टियागो ईवी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए जान लेते हैं इस कार की उन खासियतों को बारे में जिसकी वजह ये ग्राहकों की पहली पसंद बन सकती है.

Advertisement

पावरट्रेन ऑप्शन

भारतीय खरीदारों के लिए Tata Tiago EV के साथ दो Ziptron हाई-वोल्टेज पावरट्रेन ऑप्शन पेश किए जा रहे हैं. 19.2 kWh और 24 kWh डबल बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आने वाली टियागो ईवी 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर सिंगल चार्ज रेंज के साथ आएगी. कंपनी ने इसमें वही इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप दिया है, जो हम पहले ही टिगोर ईवी में देख चुके हैं. यह मोटर 74.7PS पावर और 170Nm टॉर्क  जेनरेट करने में सक्षम है. 

चार्जिंग कैपिसिटी

दोनों ही बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग में सक्षम हैं. इन्हें DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इसे घर के 15A सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है. टाटा टियागो ईवी सेगमेंट में भारत की पहली हैचबैक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई है. टियागो ईवी में चार चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 15A सॉकेट, 3.2 kw AC चार्जर, 7.2 kw AC चार्जर और DC फास्ट चार्जर ऑप्शन शामिल हैं.

Advertisement

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Tiago EV में बॉडी और हेडलैम्प्स के चारों ओर इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट हैं और नए क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल भी दिखाई देते हैं. इसके अलावा कंपनी ने टियागो ईवी में क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल री-जेन मोड जैसे फीचर्स भी दिए हैं. इसमें 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और इलेक्ट्रिक ORVMs जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. 14 इंच के हाइपर-स्टाइल पहियों में भी एक शानदार डिजाइन देखने को मिलेगा. नई इलेक्ट्रिक हैचबैक पांच रंगों- टील ब्लू, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट, मिडनाइट प्लम और ट्रॉपिकल मिस्ट में आएगी.

Tiago EV

दमदार इंटीरियर

टियागो इलेक्ट्रिक का केबिन काफी हद तक Tiago के ICE एडिशन की तरह है. इसमें लेदर फिनिशिंग स्टीयरिंग व्हील और सीट्स मिलेंगी. ड्राइव मोड सलेक्ट करने के लिए गियर लीवर को रोटरी डायल से बदल दिया गया है और इसमें स्पोर्ट्स मोड भी है. Tiago EV में ZConnect ऐप के जरिए 45 कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते हैं. अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, टीपीएमएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मल्टी-मोड रीजेन फीचर भी ऑफर किया जा रहा है.

बजट वाली इलेक्ट्रिक कार

टाटा ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को 7 वैरिएंट में लॉन्च किया है. ये अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी. टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपये तक होगी. इलेक्ट्रिक कार की सेगमेंट में सबसे सस्ती होने के चलते इस कार की जमकर बिक्री देखने को मिल सकती है.

Advertisement
Tiago EV Price

 

Advertisement
Advertisement