scorecardresearch
 

आ रही है Tata की पावरफुल CNG कार, ट्फरोडिंग के साथ मिलेगा शानदार माइलेज! जानिए कब होगी लॉन्च

Tata Tiago NRG के नए सीएनजी वेरिएंट के लुक और डिजाइन में मामूली बदलाव देखा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली ट्फरोड सीएनजी कार होगी। इसके साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 3 सीएनजी मॉडल हो जाएंगे, पहले से ही टिएगो स्टैंडर्ड और टिगोर सीएनजी कारों की बिक्री की जाती है।

Advertisement
X
Tata Tiago NRG
Tata Tiago NRG

टाटा मोटर्स अपने सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से विस्तार देने में लगा है. कंपनी ने हाल ही में अपनी नई आने वाली CNG कार का टीजर जारी किया है. जानकारी के अनुसार ये मौजूदा Tiago NRG मॉडल का CNG वेरिएंट होगा. बीते महीनों टाटा मोटर्स ने स्टैंडर्ड टिएगो हैचबैक और टिगोर सेडान के साथ सीएनजी सेग्मेंट में दस्तक दी थी. कंपनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस नई सीएनजी कार का एक टीजर वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली टफरोडर सीएनजी कार होगी. 

हालांकि स्टैंडर्ड मॉडल पहले से ही सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है, लेकिन इसका NRG मॉडल परफॉर्मेंस बेस्ड है. इसके स्टैंडर्ड सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन एनआरजी का सीएनजी वेरिएंट इससे महंगा हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Tiago NRG का सीएनजी वेरिएंट रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा और बेहतर सस्पेंशन के साथ पेश किया जाएगा, इसके अलावा अन्य पावरट्रेन मैकेनिज़्म स्टैंडर्ड टिएगो सीएनजी से साझा किया जा सकता है. 

Tata Tiago NRG CNG में क्या होगा ख़ास: 

Advertisement

कंपनी इसके डिज़ाइन में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है, जो कि स्कीड प्लेट्स और बॉडी क्लैडिंग के रूप में देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसके फ्रंट में नए डिजाइन का क्रोम ग्रिल, बंपर पर ब्लैक एलिमेंट्स, साइड में एनआरजी स्टाइल के व्हील और इसमें 181mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जा सकता है. कार के पिछले हिस्से में भी थोड़ा बदलाव हो सकता है, इसमें NRG बैजिंग के साथ ही स्किड प्लेट देखा जा सकता है.

इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का नार्मल पेट्रोल-सीएनजी इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि तकरीबन 73PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. हालांकि पेट्रोल मोड में ये इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका सीएनजी विकल्प केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं पेट्रोल मॉडल 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है. 

Advertisement

मौजूदा Tiago NRG में कंपनी एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर और 8 स्पीकर जैसे फीचर्स देती है. हालांकि नए अपडेट और कंपनी फिटेड CNG किट के बाद नए मॉडल की कीमत रेगुलर के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये तक बढ़ सकती है. टाटा टिएगो एनआरजी के मौजूदा मॉडल की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होकर 7.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. 
 

Advertisement
Advertisement