scorecardresearch
 

लॉन्च होते ही Tata की CNG कारें खरीदने के लिए उमड़े लोग, इतनी बिक गईं

कंपनी का दावा है कि उसकी सीएनजी कारें बिना पेट्रोल पर शिफ्ट किए पहाड़ी रास्तों पर चढ़ सकती है. इसके साथ ही कंपनी ने स्टार्ट करने पर सीधा सीएनजी से चलने और गैस कम होने पर खुद ही पेट्रोल इंजन पर शिफ्ट हो जाने के फीचर्स से लैस होने का भी दावा किया है.

Advertisement
X
आते ही छाईं टाटा की कारें
आते ही छाईं टाटा की कारें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 सप्ताह में बिक गई 3 हजार से ज्यादा कारें
  • सीएनजी सेगमेंट में अभी सिर्फ 3 कंपनियां

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने पहली बार फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारें लॉन्च की. कंपनी ने Tata Tiago और Tata Tigor को सीएनजी वर्जन में उतारा है. अभी इन दोनों कारों को लॉन्च हुए महज 2 सप्ताह हुए हैं, लेकिन इनकी जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है.

Advertisement

ये दोनों कारें पिछले महीने 19 जनवरी को लॉन्च हुईं. लोग लंबे समय से टाटा की सीएनजी कारों का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ये कारें बाजार में आईं, लोग धड़ाधड़ इसे खरीदने लगे. महज 2 सप्ताह में इन दोनों मॉडलों की 3 हजार से ज्यादा कारें बिक गईं. कंपनी ने कहा कि यह सीएनजी कारों की कुल मंथली बिक्री में 42 फीसदी का पेनेट्रेशन है.

कंपनी ने बताया कि जनवरी महीने में उसकी कुल बिक्री 40,777 रही. अभी सीएनजी कार बाजार में सिर्फ 3 ही कंपनियां हैं. मारुति सुजुकी और हुंडई पहले से ही सीएनजी कारें बेच रही हैं, जबकि टाटा जनवरी में इस सेगमेंट में उतरी है. पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कंपनी ने सीएनजी सेगमेंट में उतरने का फैसला किया है.

कंपनी ने इन दोनों मॉडलों को लॉन्च करते हुए बताया था कि इनमें लोगों की उन शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया है, जो आम तौर पर सीएनजी कारों से होती हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने इन दोनों कारों में कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं. कंपनी का दावा है कि उसकी सीएनजी कारें बिना पेट्रोल पर शिफ्ट किए पहाड़ी रास्तों पर चढ़ सकती है. इसके साथ ही कंपनी ने स्टार्ट करने पर सीधा सीएनजी से चलने और गैस कम होने पर खुद ही पेट्रोल इंजन पर शिफ्ट हो जाने के फीचर्स से लैस होने का भी दावा किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement