scorecardresearch
 

CNG अवतार में आते ही इस सस्ती सेडान ने मचाई धूम! दोगुनी रफ्तार से बढ़ी बिक्री, देती है 26Km का माइलेज

Tata Motors ने हाल ही में बाजार में अपने नए iCNG सेग्मेंट की शुरूआत की थी, जिसमें कंपनी ने Tigor और Tiago के नए सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया है. टाटा टिगोर के सीएनजी वेरिएंट में आने के बाद इसकी बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है.

Advertisement
X
Tata Tigor iCNG
Tata Tigor iCNG

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ज्यादातर ग्राहक CNG वाहनों की तरफ मुखर हो रहे हैं. ग्राहकों की इसी रूचि को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी सीएनजी पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगी हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Tata Tigor के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था. यूं तो ये सेडान अपने सेग्मेंट में सेफ़्टी फीचर्स और क्रैश रिपोर्ट के चलते पहले से ही लोकप्रिय रही है, लेकिन सीएनजी वेरिएंट ने इस कार की डिमांड को और भी बढ़ा दिया है. बीते अक्टूबर महीने में इस कार की बिक्री में पूरे 190 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है. 

Advertisement

टाटा मोटर्स ने बीते अक्टूबर महीने में इस कॉम्पैक्ट सेडान कार के कुल 4,001 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने के महज 1,377 यूनिट्स के मुकाबले 190.56% ज्यादा है. बिक्री के मामले में ये देश की चौथी बेस्ट सेलिंग सेडान कार भी रही है, इससे उपर मारुति डिजायर, होंडा अमेजा और हुंडई ऑरा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. इनमें से होंडा अमेज पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है, जबकि बाकी कारें पेट्रोल इंजन और कंपनी फिटेड सीएनजी किट में उपलब्ध हैं. 

कैसी है नई Tata Tigor iCNG: 

टाटा टिगोर कुल चार वेरिंएट्स में आती है और इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 8.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.44 लाख रुपये है. कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 73PS की पावर और 95Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसका पेट्रोल वर्जन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ही विकल्प मिलता है. 

 

Advertisement
Tata Tigor iCNG
Tata Tigor iCNG

 

इस कार में 419 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, हालांकि सीएनजी वेरिएंट में सिलिंडर के नाते ये स्पेस नहीं मिलता है. फीचर्स के तौर पर इस कार में ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन (AC), पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

मिलती है जबरदस्त सेफ़्टी: 

Tata Tigor देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट सेडान कारों में से एक है. कंपनी का दावा है कि, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है, जो कि कार के भीतर सवार यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाता है. इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं. टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसका पेट्रोल मॉडल 19.27 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 26.49 किलोमीटर प्रति किग्रा का माइलेज देता है.

 

 

Advertisement
Advertisement