scorecardresearch
 

TESLA फैंस के लिए खुशखबरी! इंडिया आ रही हैं ये दो कारें, सर्टिफिकेशन प्रक्रिया शुरू

Tesla India Entry: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने Model Y और Model 3 के लिए होमोलोगेशन आवेदन दाखिल किए हैं. होमोलोगेशन (Homologation) भारत में नई कार लॉन्च करने से पहले अंतिम चरणों में से एक है.

Advertisement
X
Tesla
Tesla

Tesla Car Launch in India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी TESLA की इंडिया एंट्री को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है. जहां एक तरफ टेस्ला का भारत में पहला शोरूम फाइनल हो चुका है, हायरिंग चल रही है और अब Model Y और Model 3 के लिए होमोलोगेशन आवेदन दाखिल किए गए हैं. यदि ये आवेदन स्वीकार कर लिए जाते हैं तो टेस्ला को भारत में इन कारों को लॉन्च करने की स्वीकृति मिल जाएगी.

Advertisement

क्या होता है होमोलोगेशन: 

भारत में, वाहनों के होमोलोगेशन की जिम्मेदारी ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के पास है. यह एजेंसी यह सुनिश्चित करती है कि, जिस वाहन के लिए आवेदन किया जा रहा है वो भारतीय कानूनों के अनुसार गुणवत्ता, सुरक्षा, प्रदर्शन, उत्सर्जन जैसे नियमों को पूरा करता है या नहीं. इस दौरान कई तरह के परीक्षण किए जाते हैं. एक बार जब कोई वाहन सभी परीक्षणों को पास कर लेता है, तो एक प्रकार अप्रूवल सर्टिफिकेट (TAC) जारी किया जाता है. यह सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण होता है कि उक्त वाहन भारतीय सड़कों पर चलने के लिए पूरी तरह से फिट है.

Tesla

होमोलोगेशन भारत में नई कार लॉन्च करने से पहले अंतिम चरणों में से एक है. यह सभी कारों पर लागू होता है, चाहे वे भारत में निर्मित हों, भारत में असेंबल की गई हों या कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाई जा रही हों. इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद वाहन निर्माता कंपनियां अपने सर्टिफाइड वाहनों को लॉन्च कर सकती हैं.

Advertisement

क्या है टेस्ला का प्लान...

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने अपनी दो कारें मॉडल 3 और मॉडल वाई के लिए होमोलोगेशन प्रॉसेस के लिए अप्लाई किया है. बता दें कि टेस्ला ने साल 2021 में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बेंगलुरु में एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद टेस्ला मॉडल वाई और मॉडल 3 को अलग-अलग मौकों पर देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था. हाल ही में कंपनी ने मुंबई के BKC में देश के पहले शोरूम के लिए एक प्रॉपर्टी फाइनल की है. 

इसके अलावा मुंबई और पुणे में अलग-अलग पदों के लिए जॉब वैकेंसी (Tesla Job Vacancy) के लिए आवदेन भी मांगे थें. अब टेस्ला का अगला कदम भारत के लिए लॉन्च किए जाने वाले मॉडलों को फाइनल करना है. जो कि इस होमोलोगेशन एप्लीकेश से साफ हो रहा है कि कंपनी पहले टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल वाई को यहां के बाजार में उतारेगी. देखें कैसी हैं ये कारें- 

Tesla Model 3 Electric Car


Tesla Model 3: 

टेस्ला मॉडल 3 कई वेरिएंट में आती है. जिसमें स्टैंडर्ड रेंज प्लस, लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस वेरिएंट शामिल हैं. इसके टॉप मॉडल में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है. ये कार सिंगल चार्ज में 568 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसका परफॉरमेंस मॉडल केवल 3.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेता है.

Advertisement

एडवांस तकनीक से लैस मॉडल 3 में 15-इंच टचस्क्रीन, ऑटोपायलट ड्राइवर असिस्ट और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ स्मार्ट इंटीरियर दिया गया है. इसमें ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसी प्रीमियम सुविधाएँ शामिल हैं. क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक कार को 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है जो एडवांस ड्राइवर असिस्टें सिस्टम (ADAS) से लैस है.

Tesla Model Y

Tesla Model Y: 

टेस्ला मॉडल वाई भी कई वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस मॉडल शामिल है. इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है, जो 531 किमी तक की रेंज और तेज़ गति प्रदान करता है. परफॉरमेंस वेरिएंट सिर्फ़ 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेता है, जो इसे सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक बनाता है.

ख़ास तौर पर डिज़ाइन किए ग्ए मॉडल Y में पैनोरमिक ग्लास रूफ और 15-इंच टचस्क्रीन के साथ एक बेहतरीन इंटीरियर दिया गया है. इसमें ऑटोपायलट, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम भी शामिल है. एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस ये कंपनी की तरफ से भारत में पेश किया जाने वाला फ्लैगशिप मॉडल होगा.
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement