scorecardresearch
 

Tesla में आया ये नया फीचर, अब मनपसंद रंग में देख सकेंगे अपनी कार!

यूं तो भारत में लोगों को Tesla की कार का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन एलन मस्क अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में बार-बार नए फीचर जोड़कर ग्राहकों का इंटरेस्ट बनाए हुए हैं.

Advertisement
X
Tesla में आया Car Colorizer का फीचर
Tesla में आया Car Colorizer का फीचर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BMW पेश कर चुकी रंग बदलने वाली कार
  • कार की स्क्रीन पर दिखेगा मनपसंद रंग
  • ऐप पर भी मिलेगा कार कलराइजर का फीचर

अमेरिका में Tesla की कारों का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं कंपनी भी रोज-रोज इसमें नए-नए फीचर एड करके लोगों का दिल जीतने में लगी है. अब एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने इसमें Car Colorizer का फीचर जोड़ा है. जानें इसके बारे में...

Advertisement

कैसे काम करता है Car Colorizer
Tesla ने कार कलराइजर फीचर का एक वीडियो ट्वीट किया है. कार कलराइजर से टेस्ला के मालिक अपनी कार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर अपनी कार का मनपसंद रंग चुन सकते हैं. इससे जब कभी ड्राइवर टेस्ला के ऑटो पायलट या नेविगेशन फीचर का उपयोग करता है, तो स्क्रीन पर उसे अपनी पसंद का कलर दिखता है. इस कलर को इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर महज एक कलर व्हील की मदद से पलभर में बदला जा सकता है, साथ ही इस सेटिंग को फ्यूचर के लिए सेव भी किया जा सकता है. ये सेटिंग और फीचर टेस्ला की ऐप पर भी काम करता है. 

क्या हकीकत में भी बदलता है कार का रंग
Tesla ने जो वीडियो शेयर किया है, उससे एक घड़ी आपको लग सकता है कि इससे आप अपनी कार की बॉडी का कलर भी चेंज कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि ये फीचर कार की बॉडी के कलर को चेंज नहीं करता है. बस स्क्रीन पर आपको कलर कस्टमाइज करने की सुविधा देता है.

Advertisement

रंग बदलने वाली कार
हालांकि कुछ वक्त पहले लक्जरी गाड़ी बनाने वाली कंपनी BMW ने अपनी M-Brand इलेक्ट्रिक कार iX M60 पेश की थी. इस कार के एक्सटीरियर का रंग बटन दबाते ही बदल जाता है. पलक झपकने से पहले ही ये कार काली से सफेद और सफेद से ग्रे रंग की हो सकती है. कंपनी ने इस कार के सरफेस पर ई-इंक की कोटिेंग की है. इसमें करोड़ों माइक्रोकैप्सूल हैं, जिनका डायमीटर इंसान के बालों जितना है. हर माइक्रोकैप्सूल में सफेद रंग के निगेटिव चार्ज और काले रंग के पॉजिटिव चार्ज पिगमेंट हैं. इस तरह जब बटन दबाकर इन पिगमेंट्स को संदेश भेजा जाता है तो ये सरफेस के रंग को बदल देते हैं. ये लगभग वैसे ही है जैसे आप किसी मोबाइल के स्क्रीन पर वालपेपर को बदलते हैं.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement