scorecardresearch
 

"कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है Tesla में काम करना", Elon Musk की कंपनी से VP ने दिया इस्तीफा

Elon Musk की कंपनी टेस्ला में पिछले 11 सालों से काम करने वाली वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस और बिजनेस ऑपरेशन), श्रीला वेंकटरत्नम (Sreela Venkataratnam) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होनें लिंक्डइन पोस्ट में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिखा, 'कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है Tesla में काम करना.'

Advertisement
X
Tesla VP Sreela Venkataratnam Resigns.
Tesla VP Sreela Venkataratnam Resigns.

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elond Musk) की कंपनी टेस्ला में एक बार फिर सुर्खियों में है. अब टेस्ला की वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस और बिजनेस ऑपरेशन) श्रीला वेंकटरत्नम (Sreela Venkataratnam) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वेंकटरत्नम पिछले 11 वर्षों से टेस्ला के साथ काम कर रही थीं और वह कंपनी में केवल दो महिला वाइस प्रेसिडेंट (VP) में से एक थीं. 

Advertisement

श्रीला वेंकटरत्नम ने लिंक्डइन पोस्ट में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए टेस्ला की प्रशंसा की, लेकिन नीचे कमेंट में कहा कि वहां काम करना "कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है." उन्होंने कंपनी में अपने कार्यकाल को असाधारणब ताया और कहा कि उन्हें कंपनी की ग्रोथ पर गर्व है, जो आज 700 बिलियन डॉलर की जाइंट कंपनी बन गयी है. 
 
वेंकटरत्नम ने अपने पोस्ट में लिखा, "एनुअल रेवेन्यू में 100 बिलियन डॉलर के करीब पहुंचने, 700 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप (महामारी के दौरान 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने) और एक वर्ष में 1.8 मिलियन से अधिक कारों की डिलीवरी के साथ वाइस प्रेसिडेंट के रूप में पद छोड़ते हुए, मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने एक साथ कितना कुछ हासिल किया है." 

Tesla VP Sreela Venkataratnam Resigns

इसके अलावा, टेस्ला के पूर्व सीएफओ जेसन व्हीलर के कमेंट का जवाब देते हुए वेंकटरत्नम ने कहा, "टेस्ला के लिए काम करना "निश्चित रूप से कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है." 

Advertisement

अपने काम के बारे में बताते हुए वेंकटरत्नम ने लिखा, "अपनी रणनीतिक भूमिका में, मुझे मॉडल एस, मॉडल एक्स, मॉडल 3, मॉडल वाई, साइबरट्रक और कई नई फैक्ट्रियों के निर्माण में योगदान देने का सौभाग्य मिला. मैं हमारे एनर्जी प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट में भी शामिल था. हमारी टीम ने कई इंडस्ट्री को नए समाधानों के साथ बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, विशेष रूप से कई राज्यों में कार खरीदने और रजिस्ट्रेशन को पूरी तरह से ऑटोमेटिक करने के लिए DMV प्रक्रिया को बदला गया."

Live TV

Advertisement
Advertisement