scorecardresearch
 

TESLA ने इस शहर में फाइनल किया शोरूम, किराए पर ली प्रॉपर्टी! जानें कब शुरू होगी कारों की बिक्री

Tesla's Showroom in India: टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार भारतीय ग्राहकों को लंबे समय से है. लेकिन बहुत जल्द ये इंतजार खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Elon Musk की नेतृत्व वाली टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए प्रॉपर्टी किराए पर ले ली है.

Advertisement
X
Tesla
Tesla

Tesla India Entry: दुनिया के सबसे रईस शख्स और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla का इंतजार भारतीय बाजार में लंबे समय से हो रहा है. लेकिन बीते कुछ हफ्तों में कुछ ऐसी ख़बरें सामने आई हैं जिससे यह साफ हो रहा है कि बहुत जल्द ये इंतज़ार खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम के लिए लोकेशन और एरिया फाइनल कर लिया है. यहां तक कि कंपनी ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए तकरीबन 4,000 वर्गफुट जगह भी किराए पर ले लिया है. 

Advertisement

TOI की एक रिपोर्ट में प्रॉपर्टी मार्केट सोर्स के हवाले से बताया गया है कि, टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम शुरू करने के लिए एक डील फाइनल की है. जिसके तहज कंपनी ने BKC में एक कॉमर्शियल टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 वर्ग फुट की जगह किराए पर लिया है. बताया जा रहा है कि, इसका मासिक किराया 900 रुपये प्रति वर्ग फुट है. जो लगभग 35 लाख रुपये प्रतिमाह के आसपास होगा. 

रिपोर्ट की मानें तो टेस्ला ने यह जगह 5 साल तक के लिए किराए पर लिया है, जहां कंपनी अपने कारों के विस्तृत रेंज को डिस्प्ले करेगी. यदि सबकुछ ठीक रहा तो कंपनी अप्रैल से कारों की बिक्री शुरू कर सकती है. मुंबई के अलावा टेस्ला देश की राजधानी दिल्ली में भी एक शोरूम शुरू करने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी दिल्ली के एरोसिटी में शोरूम के लिए जगह की तलाश में है. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

Advertisement
Elon Musk with PM Narendra Modi

पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात: 

बता दें कि, कुछ हफ्ते पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर थें. जहां उनकी मुलाकात एलन मस्क से भी हुई थी. इस मुलाकात के बाद ही टेस्ला ने भारत में दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी का ऐलान किया था. इसके लिए कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर इन लोकेशन के लिए 13 पदों पर आवेदन मांगे गए थें. 

अब शोरूम के फाइनल होने की ख़बर सामने आने के बाद ये साफ हो रहा है कि, Tesla बहुत जल्द भारत में अपनी कारों को लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा ये भी ख़बर है कि जल्द ही भारत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी में बदलाव कर सकती है. जिससे विदेश से आने वाली कारों पर कस्टम ड्यूटी घटा कर 15% किया जा सकता है. इसका सबसे बड़ा लाभ टेस्ला को मिलेगा. जिससे कंपनी अपनी कारों को कम कीमत में भारत में पेश कर सकेगी. 

मस्क से ट्रंप हुए थें नाराज... 

जहां एक तरफ टेस्ला के भारत में अपना कारोबार शुरू करने के लेकर उत्साह बना हुआ है. वहीं टेस्ला की इंडिया एंट्री का प्लान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पसंद नहीं आ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज के सीन हैनिटी के लिए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ एक संयुक्त साक्षात्कार के दौरान कहा कि, "अगर टेस्ला नया टैब खोलता है और भारत में टैरिफ से बचने के लिए अगर वह वहां कारखाना बनाता है, तो यह अमेरिका के लिए "अनुचित" होगा. ट्रम्प ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कारों पर भारत में लगाए जाने वाले हाई टैरिफ की भी आलोचना की थी.
 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement