scorecardresearch
 

इंतज़ार की घड़ियां खत्म, शुरू हुई XUV700 की बुकिंग, ये है बुकिंग का तरीका

Mahindra & Mahindra की नई एसयूवी Mahindra XUV700 का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया और इस SUV की बुकिंग कर सकेंगे. जानें कैसे होगी इसकी बुकिंग...

Advertisement
X
XUV700 की बुकिंग कल होगी शुरू
XUV700 की बुकिंग कल होगी शुरू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25,000 बुकिंग के बाद बढ़ जाएंगे प्राइस
  • 5-सीटर, 7-सीटर में से चुनने का मौका
  • 10 अक्टूबर को पता चलेगी डिलीवरी डेट

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की XUV700 का फर्स्ट लुक रिवील होने से भी पहले लोगों की इसमें दिलचस्पी बनी हुई है. इसके बाद जब कंपनी के प्रमुख आनंद महिन्द्रा ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को इसका स्पेशल एडिशन गिफ्ट देने की बात कही है, तब से इसका क्रेज और बढ़ गया है. इसे लेकर लोगों लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है और गुरुवार से इसकी इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement

ऐसे होगी XUV700 की बुकिंग

Mahindra XUV700 की बुकिंग ग्राहक 7 अक्टूबर से कर सकेंगे. कंपनी की वेबसाइट पर ये बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. कंपनी ने अभी XUV700 की जो प्राइस बताई है, वो सिर्फ पहली 25,000 बुकिंग के लिए है. इसके बुक होने के बाद कंपनी अपनी इस एसयूवी की प्राइस में इजाफा करेगी.

इस एसयूवी को बुक करने के लिए ग्राहकों को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का मॉडल चुनना होगा और उसे ‘Add To Cart' करना होगा. उसके बाद उन्हें मनपसंद डीलर का चुनाव करना होगा और फिर अपना फोन नंबर देना होगा. इसके बाद एक OTP आएगा जिससे आपका नंबर वेरिफाई किया जाएगा. फिर आपको अपने नाम, ई-मेल आईडी इत्यादि की जानकारी देनी होगी. इसके बाद कंपनी आपको बुकिंग अमाउंट बताएगी, जिसका पेमेंट करने के बाद आपकी Mahindra XUV700 की बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी.

Advertisement

इसी महीने लॉन्च होगी XUV700

कंपनी अपनी इस एसयूवी को इसी महीने फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसके 5-सीटर और 7-सीटर वर्जन निकाले हैं. वहीं इसके पेट्रोल और डीजल ऑप्शन भी अवेलबल हैं. इसके अलावा इसके लक्जरी पैक वैरिएंट भी पेश किए गए हैं. इसके सभी वैरिएंट और उनकी प्राइस जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Neeraj Chopra के लिए स्पेशल XUV700

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जब जैवलिन थ्रो में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था, तब कंपनी के प्रमुख आनंद महिन्द्रा ने उन्हें Mahindra XUV700 का स्पेशल एडीशन देने की बात कही थी. बाद में कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस ने कहा कि नीरज को दी जाने वाली स्पेशल XUV700 का नाम XUV700 Javelin Edition रखा जाएगा. वहीं ये स्पेशल एडिशन सिर्फ नीरज को नहीं बल्कि पैरालंपिक में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ियों सुमित अंतिल, अवनी लेखरा और मनीष नरवाल को भी दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement