scorecardresearch
 

ये 5 कंपनियां 2021 में नहीं लाई एक भी नई कार, पीछे रही ये वजह

साल 2021 में कई ऑटो कंपनियों ने इंडियन मार्केट में नई गाड़ियां लॉन्च की. इसमें हैचबैक, एसयूवी और सेडान से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं. लेकिन 5 बड़ी कंपनियां ऐसी रहीं जिन्होंने एक भी नई गाड़ी लॉन्च नहीं की है.

Advertisement
X
Kia Carens का हुआ ग्लोबल रिवील
Kia Carens का हुआ ग्लोबल रिवील
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आया Amaze का फेसलिफ्ट वजर्न
  • Kia लाई अपने मॉडल के अपडेट
  • Jeep जल्द लाएगी कॉम्पैक्ट एसयूवी

साल 2021 में कई ऑटो कंपनियों ने इंडियन मार्केट में नई गाड़ियां लॉन्च की. इसमें हैचबैक, एसयूवी और सेडान से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं. लेकिन 5 बड़ी कंपनियां ऐसी रहीं जिन्होंने एक भी नई गाड़ी लॉन्च नहीं की है.

Advertisement

Kia लाई बस नए अपडेट

देश के एसयूवी मार्केट में दबदबा रखने वाली Kia India ने 2021 में एक भी नया कार मॉडल लॉन्च नहीं किया. कंपनी की नई 7-सीटर Kia Carens की झलक भर ही इसी महीने दिखी है, जबकि इसकी लॉन्चिंग अब अगले साल होने की उम्मीद है.

इंडियन मार्केट में Kia Seltos. Kia Sonet और Kia Carnival की अपने-अपने सेगमेंट में अच्छी पकड़ है. वहीं सेल्टोस तो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है. ऐसे में कंपनी ने इन्हीं मॉडल के मामूली अपडेट और नए वर्जन साल 2021 में उतारे और इन्हें अपने नए लोगो के साथ पेश किया.

Nissan के दो ही मॉडल मार्केट में

Nissan Motors की इंडियन यूनिट भारत में अपने ब्रांड नाम के तहत केवल 2 ही मॉडल की बिक्री करती है. इसमें Kicks मार्केट में करीब 3 साल पुरानी हो चुकी है. वहीं नई Magnite भी 2020 के आखिर में लॉन्च हुई थी. Nissan की सहयोगी इकाई Renault ने जरूर फरवरी 2021 में नई Kiger लॉन्च की थी, लेकिन Nissan ब्रांड के तहत कोई नई गाड़ी मार्केट में नहीं आई है.

Advertisement

आया Amaze का फेसलिफ्ट वजर्न

साल 2021 में होंडा कार्स ने भी कोई नई गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं की. कंपनी की सेल मुख्य तौर पर Honda City और Honda Amaze जैसे मॉडल की ही है. इस दौरान कंपनी ने थोड़े बहुत अपडेट के साथ 2021 में Honda Amaze का फेसलिफ्ट वर्जन ही लॉन्च किया है.

इस बीच Toyota Kirloskar Motor ने भी इस साल की शुरुआत में Fortuner का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. जबकि इससे पहले अपने पोर्टफोलियो में Glanza और  Urban Cruiser को जोड़ा था, जो सुजुकी की क्रमश: Baleno और Vitara Brezza का री-बैज मॉडल हैं.

Jeep लाएगी कॉम्पैक्ट एसयूवी

Jeep India अभी इंडियन मार्केट में मुख्य तौर पर Compass की सेल करती है. लेकिन अभी इसका कोई नया मॉडल इंडियन मार्केट में आता नहीं दिख रहा है. Jeep भारतीय मार्केट के लिए एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है, लेकिन इसके भी 2022 के अंत तक या 2023 के शुरू में लॉन्च होने की उम्मीद है.

कई कार कंपनियों के नए मॉडल नहीं लाने की एक बड़ी वजह दुनियाभर में छाया चिप संकट है. 2021 में जिन कंपनियों ने नए मॉडल लॉन्च भी किए हैं, इस संकट की वजह से वह भी इनकी समय पर डिलीवरी नहीं कर पा रही हैं. वहीं दूसरी वजह इन कंपनियों के पुराने मॉडल्स की अभी भी मार्केट में जबरदस्त मांग है. वहीं इंडियन ऑटो मार्केट अभी ट्रांजिशन के दौर से गुजर रहा है. मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रूझान बढ़ रहा है, साथ ही फ्लेक्स फ्यूल, वैकल्पिक ईंधन वगैरह पर भी काम चल रहा है. ऐसे में कई कंपनियां अपनी स्ट्रैटजी को नए सिरे से अंजाम दे रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement