scorecardresearch
 

Tata Tiago Electric खरीदने उमड़े ग्राहक, ठप हो गई बेवसाइट, कंपनी गदगद!

ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करा सकते हैं. टियागो ईवी टेस्ट ड्राइव के लिए दिसंबर से उपलब्ध होगी. टियागो ईवी की बुकिंग लिए होड़ मची हुई है. इस वजह से वेबसाइट कुछ समय के लिए ठप हो गई.

Advertisement
X
टियागो ईवी की बुकिंग के लिए मची होड़.
टियागो ईवी की बुकिंग के लिए मची होड़.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tiago EV) की बुकिंग 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक कार को हाथों-हाथ लिया और जमकर बुकिंग देखने को मिली. ऑनलाइन बुकिंग के लिए इस कदर भीड़ बढ़ी की कंपनी की वेबसाइट ठप हो गई है. इस बात की जानकारी कंपनी की ओर से दी गई. सितंबर के आखिरी में टाटा मोर्टस ने टियागो ईवी को मार्केट में उतारा था. कंपनी ने कहा कि टियागो ईवी की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी.

Advertisement

बुकिंग के लिए होड़

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने एक बयान में कहा- ' हम अपनी डीलरशिप और वेबसाइट पर टियागो ईवी को लेकर मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं. हजारों ग्राहक एक ही समय में ऑनलाइन बुकिंग की होड़ में हैं. इस वजह से वेबसाइट थोड़ी स्लो हो गई. हालांकि, इसे ठीक कर दिया गया है. ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.' उन्होंने कहा कि बुकिंग संबंधित सवालों के जवाब भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. हालांकि, बुकिंग करने वाले ग्राहकों का कहना था कि वेबसाइट ठप हो गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किए.

कितना है बुकिंग अमाउंट?

टाटा मोटर्स ने 28 सितंबर को टियागो ईवी को लॉन्च किया था. कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये रखी है. टियागो ईवी की कीमतें 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)  तक जाती हैं. ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करा सकते हैं. टियागो ईवी टेस्ट ड्राइव के लिए दिसंबर से उपलब्ध होगी.

Advertisement

टियागो ईवी की रेंज

कंपनी ने टियागो ईवी को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है. टियागो ईवी को IP67 रेटेड बैटरी पैक और 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि 24kWh बैटरी पैक के साथ टियागो ईवी की रेंज 315 किलोमीटर होगी. टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी 19.2kWh के बैटरी पैक के साथ भी पेश किया है. इस बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 250 किलोमीटर बताई गई है.  

7 वैरिएंट में लॉन्च हुई है टियागो ईवी

टाटा टियागो ईवी सेगमेंट में भारत की पहली हैचबैक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई है. टियागो ईवी में चार चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 15A सॉकेट, 3.2 kw AC चार्जर, 7.2 kw AC चार्जर और DC फास्ट चार्जर ऑप्शन शामिल हैं. टाटा ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को 7 वैरिएंट में लॉन्च किया है. ये अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी. कंपनी ने कहा है कि समय, तारीख के साथ-साथ वैरिएंट और चुने गए रंग से से टियागो इलेक्ट्रिक की डिलीवरी की की तरीख तय होगी.  

 

Advertisement
Advertisement