भारत में SUV की डिमांड बढ़ती जा रही है. फिलहाल चिप की कमी से अक्टूबर महीने में सभी गाड़ियों की बिक्री प्रभावित हुई हैं. लेकिन SUV की बिक्री पर कम असर पड़ा है. खासकर कॉम्पैक्ट और मिड-साइज SUVs की बिक्री महीने-दर-महीने के आधार पर बढ़ी है. सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की बात करें तो अक्टूबर महीने में नंबर-1 पर हुंडई वेन्यू ने कब्जा जमाया है.
1. Hyundai Venue
हुंडई की वेन्यू अक्टूबर महीने में बेस्ट सेलिंग SUV बन गई है. अक्टूबर में साल-दर-साल के आधार पर वेन्यू की बिक्री 19.5 फीसदी बढ़ी है. अक्टूबर में Venue की कुल 10,554 यूनिट्स बिकी. जबकि पिछले साल अक्टूबर में Venue की 8,828 यूनिट्स बिकी थी.
2. Kia Seltos
किआ सेल्टॉस की बिक्री सालाना आधार पर अक्टूबर-2021 में 17.8 फीसदी बढ़ी है. टॉप-10 बिकने वाली एसयूवी की सूची में यह कार दूसरे नंबर पर है. अक्टूबर- 2020 में Kia Seltos की कुल 10,448 यूनिट्स बिकी, जबकि पिछले साल 8,900 यूनिट्स बिकी थी.
3. Tata Nexon
टाटा नेक्सॉन ने अक्टूबर महीने में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. पिछले महीने साल दर साल पर इसकी बिक्री 46.5 फीसदी बढ़ी है. अक्टूबर-2021 में Nexon की 10,096 यूनिट्स बिकी, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,888 यूनिट्स बिकी थीं.
4. Tata Punch
टाटा की माइक्रो एसयूवी Punch लॉन्च के साथ ही अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. अक्टूबर-2021 में Tata Punch की कुल 8,453 यूनिट्स बिकी.
5. Maruti Vitara Brezza
बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पांचवे में नंबर पर है. अक्टूबर- 2021 में Maruti Vitara Brezza की कुल 8,032 यूनिट्स बिकी थी. पिछले साल इसी महीने में यानी अक्टूबर-2020 में ब्रेजा की 12,087 यूनिट्स बिकी थी. Brezza की सालाना आधार पर बिक्री में 33.5 फीसदी घटी है.
6. Hyundai Creta
अक्टूबर में हुंडई क्रेटा की बिक्री घटी है. अक्टूबर 2021 में क्रेटा की कुल 6,455 यूनिट्स बिकी, जो सालाना आधार पर करीब 54 फीसदी कम है. अक्टूबर- 2020 में क्रेटा की कुल 14,023 यूनिट्स की बिकी थी.
7. Kia Sonet
किआ की दो कारें बेस्ट सेलिंग SUV की टॉप-10 लिस्ट में शामिल है. अक्टूबर-2021 में Kia Sonet की कुल 5,443 यूनिट्स बिकीं. सालाना आधार पर बिक्री में 53.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले अक्टूबर 2020 में किआ सोनेट की कुल 11,721 यूनिट्स बिकी थीं.
8. Mahindra XUV300
सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में आठवें नंबर पर Mahindra XUV300 रही. अक्टूबर-2021 में इसकी कुल 4,203 यूनिट्स बिकी. जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,882 यूनिट्स बिकी थी. साल-दर-साल के आधार पर बिक्री 13.9 फीसदी घटी है.
9. Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 लॉन्च के साथ ही जबर्दस्त डिमांड में है. महिंद्रा ने अक्टूबर-2021 में 3,407 यूनिट्स की डिलीवरी की. जबकि इसकी बुकिंग का आंकड़ा 70 हजार पार कर गया है.
10. Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की अक्टूबर में कुल 3,389 यूनिट्स बिकी. टॉप-10 बिकने वाली SUV की लिस्ट में निसान मैग्नाइट 10वें नंबर पर रही.