
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की वैगनआर (WagonR) ने एक बार फिर ग्राहकों का दिल जीता है. मारुति सुजुकी वैगनआर लगातार दूसरे महीने जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. वैसे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में से 8 कारें मारुति की है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की हैचबैक कार Maruti WagonR की जुलाई में कुल 22,836 यूनिट्स बिकी. इस आंकड़े के साथ बिक्री के मामले पर नंबर 1 पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. जबकि जून-2021 में Maruti Suzuki WagonR की कुल 19,447 यूनिट्स बिकी थी.
वहीं पिछले साल जुलाई की तुलना में इस साल जुलाई में वैगनआर की बिक्री करीब 70 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल जुलाई में कुल 13,513 वैगनआर बिकी थी. मारुति वैगनआर की दिल्ली में एक्स-शोरूम (Ex-Showroom) कीमत 4,80,500 रुपये से 6,33,000 रुपये के बीच है.
वैगनआर के बाद सबसे ज्यादा जुलाई में मारुति स्विफ्ट बिकी है. जुलाई में स्विफ्ट की कुल 18434 यूनिट्स बिकी. जुलाई महीने में घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की बिक्री 39 फीसदी बढ़कर 1,41,238 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,01,307 यूनिट्स रही थी.
गौरतलब है कि जुलाई में Maruti Suzuki ने भारत में 1,62,462 कारें बेची हैं. बीते साल जुलाई के मुकाबले 50 फीसदी से ज्यादा सालाना ग्रोथ दर्ज की है. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,08,064 कारें बेची थीं.