ऑटो सेक्टर में लगातार लागत बढ़ रही है. इसी का असर है कि ज्यादातर ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाए हैं. Tata Motors, Maruti Suzuki और Mahindra जैसे कंपनियों के बाद अब इसमें Toyota Kirloskar Motor भी शामिल हो गई है.
महंगी हुई Fortuner, Innova Crysta
एसयूवी कार सेगमेंट में Toyota की Fortuner और Innova Crysta की दमदार पकड़ है. कंपनी ने अपनी पूरी प्रोडक्ट रेंज के दाम बढ़ाने की बात कही है. ऐसे में उसकी ये दो सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं. न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि 1 अक्टूबर से उसकी सभी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी.
इतने बढ़ेंगे Toyota की गाड़ियों के दाम
Toyota Kirloskar Motor का कहना है कि कंपनी ने बढ़ी हुई लागत का कुछ भार ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है. गौरतलब है कि ऑटो कंपनियां इन दिनों स्टील की बढ़ी कीमतों से लेकर चिप का संकट तक झेल रही हैं. इससे उनकी लागत बढ़ी है. कंपनी का कहना है कि 1 अक्टूबर से उसकी कारों के दाम 2% तक बढ़ जाएंगे.
और कंपनियां बढ़ा चुकी हैं कीमत
Toyota से पहले Tata Motors अपने पैसेंजर व्हीकल के दाम बढ़ा चुकी हैं और कमर्शियल व्हीकल के दाम 1 अक्टूबर से बढ़ाने जा रही हैं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी सेलेरियो को छोड़कर बाकी कारों के दाम बढ़ा चुकी है. वहीं Hero MotoCorp ने भी अपनी मोटरसाइकिलें महंगी कर दी हैं.
Vellfire के दाम रहेंगे पहले जितने
Toyota Kirloskar Motor ने जहां एक तरफ Fortuner और Innova Crysta जैसे सबसे पॉपुलर ब्रांड्स के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं कंपनी का कहना है कि वो Vellfire के दाम में कोई परिवर्तन नहीं करेगी. हाल में कंपनी ने अपनी सेडान Yaris को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: